उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड: लॉकडाउन उल्लंघन पर पुलिस हुई सख्त, 463 लोगों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 2, 2020, 7:49 PM IST

गुरुवार को प्रदेश भर में लॉकडाउन के नियम तोड़ने के मामलो में 9 मुकदमे पंजीकृत किए गए. जिसके तहत 463 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

Dehradun
लॉकडाउन उल्लंघन मामलों पर उत्तराखंड पुलिस हुई सख्त

देहरादून: उत्तराखंड में जहां प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन उल्लंघन के मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर गुरुवार को कुल 9 मुकदमे पंजीकृत किए गए. जिसके तहत 463 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

463 लोगों को किया गिरफ्तार.

बता दें कि लॉकडाउन के दरमियान अभी तक प्रदेश भर में कुल 4,176 मुकदमे आपदा प्रबंधन अधिनियम और पुलिस अधिनियम सहित अन्य धाराओं में दर्ज किए जा चुके हैं, जिसके तहत 51,287 लोगों को अब तक गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

पढ़े-ऋषिकेश: वाहवाही लूटने के चक्कर में नगर निगम की हो गई फजीहत, चर्चाओं का बाजार गर्म

वहीं, राज्य में लॉकडाउन नियम तोड़कर अनावश्यक रूप से सड़कों पर वाहन दौड़ाने वालों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश भर में अभी तक मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 96,711 वाहनों का चालान किया जा चुका है जबकि, 9,809 छोटे-बड़े वाहनों को सीज करने के साथ ही अभी तक 5.69 करोड़ रुपए संयोजन शुल्क के रूप में वसूला जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details