उत्तराखंड

uttarakhand

आज उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

By

Published : Nov 22, 2021, 1:57 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 9:00 AM IST

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज सचिवालय में आयोजित की जानी है, जिसमें खेल नीति सहित कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मुहर लग सकती है.

Cabinet meeting
उत्तराखंड कैबिनेट बैठक कल

देहरादून:उत्तराखंड सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में मौजूद वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में आज शाम 4 बजे से मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में इस मंत्रिमंडल की बैठक का आयोजन किया जाना है. बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जानी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड की नई खेल नीति को मंजूरी मिल सकती है. वहीं, 3 फीसदी महंगाई भत्ते के अलावा कर्मचारियों और सेवा नियमावली से जुड़े विषयों पर फैसले आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि आगामी शीतकालीन सत्र में आने वाले 9 विधयकों को भी कैबिनेट से मंजूरी दी जा सकती है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में संकेत दिए हैं.

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक कल.

पढ़ें- क्या सैनिकों के नाम पर सेकी जा रही सियासी रोटियां? 'सम्मान' महज एक चुनावी स्टंट!

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभाओं को दिखाने के लिए किसी पर आश्रित न होना पड़े, सरकार उनकी चिंता करेगी.

Last Updated :Nov 23, 2021, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details