उत्तराखंड

uttarakhand

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, तीन की मौत

By

Published : Jun 29, 2020, 7:29 PM IST

ऋषिकेश के बिजली में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. कार सवार 4 लोग देहरादून से पौड़ी जा रहे थे.

CAR ACCIDENT
सड़क हादसे में 3 की मौत.

ऋषिकेश: देहरादून से पौड़ी जा रही ऑल्टो कार बिजनी के पास बेकाबू होकर खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार सवार 4 लोग कार नंबर-UK-07-BJ-4702 से पौड़ी जा रहे थे. इसी दौरान बिजनी के पास कार बेकाबू होकर खाई में पलट गई.

सड़क हादसे में 3 की मौत.

लक्ष्मणझूला थानाक्षेत्र के अंतर्गत बिजनी के पास ऑल्टो कार की खाई में गिर गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए कार सवार लोगों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें:कोरोना से 'जंग' जीतने वालों संग हो रहा भेदभाव, नहीं मिल रहा सामान, पड़ोसियों ने भी बनाई दूरी

लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि देहरादून के कारगी से पौड़ी कलजीखाल जा रही कार बेकाबू होकर गहरी खाई में पलट गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंजलि नाम की युवती जख्मी हुई है. जिसे इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक पौड़ी के बलूनी गांव के ओमप्रकाश, रामरखी देवी और साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details