उत्तराखंड

uttarakhand

कौशल विकास मंत्री ने क्लास वन अधिकारी को किया सस्पेंड, तबादला आदेश न मानने पर हुई कार्रवाई

By

Published : Aug 24, 2022, 1:41 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 2:35 PM IST

तबादला होने के बाद नई तैनाती पर नहीं जाने वाले अधिकारियों की अब खैर नहीं है. कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसी तरह के एक मामले में क्लास वन अधिकारी को सस्पेंड किया है. कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा की ये कार्रवाई ऐसा अधिकारियों के लिए सबक होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: उत्तराखंड में तबादला होने के बावजूद भी तैनाती न लेने के वैसे तो कई मामले सामने आते हैं, लेकिन इस बार कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा (Skill Development Minister Saurabh Bahuguna) ने एक क्लास वन अफसर पर ऐसा करने को लेकर कार्रवाई करते हुए बड़ा संदेश दे दिया (Saurabh Bahuguna suspended Class One officer). विभागीय मंत्री ने आईटीआई प्राचार्य के पद पर भेजे गए पीके धारीवाल के खिलाफ कार्रवाही की है.

आईटीआई प्राचार्य के पद पर किए गए तबादले के बाद भी ज्वाइन न करने वाले पीके धारीवाल के खिलाफ विभागीय मंत्री ने कार्रवाई कर दी है. कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने धारीवाल (PK Dhariwal suspended) को नियुक्ति आदेश न मानने के चलते सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं. यही नहीं सौरभ बहुगुणा ने विभाग में इस तरह आदेश की नाफरमानी करने वालों को भी चिन्हित करने के आदेश दिए हैं.

मंत्री ने क्लास वन अधिकारी को किया सस्पेंड.
पढ़ें- सीएम धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू, दो दर्जन प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा

सौरभ बहुगुणा ने कहा कि लगातार तबादलों के बाद भी कुछ लोग ज्वाइन नहीं कर रहे हैं, लिहाजा ऐसे लोगों पर अब कार्रवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी द्वारा आदेशों की अनदेखी करने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अपने इस बयान से पहले उन्होंने क्लास वन अधिकारी पर कार्रवाही के जरिए विभाग के सभी अधिकारियों को संदेश देने का भी काम किया है. बता दें कि विभाग में कई अधिकारी तैनाती दिए बिना ही वेतन ले रहे हैं, जिसका संज्ञान विभागीय मंत्री ने लिया और त्वरित कार्रवाही की.

Last Updated :Aug 24, 2022, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details