उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड विधानसभा में 1350 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

By

Published : Dec 10, 2021, 11:17 AM IST

Updated : Dec 10, 2021, 7:06 PM IST

शुक्रवार को उत्तराखंड विधानसभा में 1350 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश हुआ है. सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई. इससे पहले उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार रहा. सदन शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार को बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दों पर घेरा. सत्ता पक्ष से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. इसके साथ ही सरकार सदन में देवस्थानम बोर्ड निरस्तीकरण विधेयक ले आई है.

winter session of uttarakhand
उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की दूसरे दिन की कार्यवाही हंगामेदार रही. सदन में विपक्ष ने जोरदार ढंग से अपनी बात रखी. विपक्ष ने बेरोजगारी के मुद्दे पर हरक सिंह रावत को घेरा. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने श्रम मंत्री हरक सिंह रावत से बेरोजगारी के मुद्दे पर सवाल पूछा. इस पर हरक सिंह रावत ने सदन को बताया कि सरकार ने 7 लाख लोगों को रोजगार दिया है. बता दें, साल 2020 में सदन में संसदीय मंत्री ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी. विपक्ष का आरोप है कि धामी सरकार सदन को गुमराह कर रही है.

विपक्ष सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ. सदन में काफी देर हंगामा चलता रहा. इसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

बेरोजगारी के मुद्दे पर सदन में विपक्ष का हंगामा

इसके साथ ही शनिवार को कांग्रेस सदन के भीतर प्रदेश की कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाएगी. दरअसल, बीते दिनों बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य पर हुए हमले के बाद से ही विपक्षी दल कांग्रेस कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है. ऐसे में कांग्रेस सदन में नियम 310 के तहत प्रदेश की कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा रही है.

कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य पर हुए हमले के बावजूद इन्हीं लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. लिहाजा, सदन के भीतर कांग्रेस इस मुद्दे को नियम 310 के तहत प्रमुखता से उठाने की मांग करेगी.

पढ़ें- दिल्ली लाया गया जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार

पहले दिन CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि:उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को पहला दिन था. पहले दिन मंत्रिमंडल ने CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की मौत से देश में शोक की लहर है. CDS बिपिन रावत के निधन के बाद उत्तराखंड में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है.

Last Updated : Dec 10, 2021, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details