उत्तराखंड

uttarakhand

आज रात से उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी के आसार

By

Published : Feb 13, 2019, 2:10 PM IST

आज रात से उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज. अगले 24 घंटे के दौरान मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना.

उत्तराखंड बारिश और बर्फबारी

देहरादूनः प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जताई है.


मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक बुधवार रात से प्रदेश के देहरादून, उधम सिंह नगर, हरिद्वार समेत मैदानी जिलों मे बारिश की संभावना है. वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ समेत अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है.


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मौसम में ये बदलाव आगामी 15 फरवरी तक देखने को मिलेगा. इसके बाद 16 फरवरी से मौसम सामान्य होने की संभावना है. वहीं, बारिश और बर्फबारी से प्रदेशवासियों को एक बार फिर कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है.

Intro:पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते प्रदेश में कल से एक बार फिर मौसम अपने मिजाज बदलने जा रहा है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के हिसाब से अगले 24 घंटों में प्रदेश के मैदानी जनपदों और 35 सौ मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश हो सकती है


Body:बात मैदानी जनपदों की करे तो देहरादून उधम सिंह नगर हरिद्वार में आज भी आंशिक तौर पर बादल छाए हुए हैं वहीं अगले 24 घंटों में इन जनपदों में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो सकती है इसके अलावा पहाड़ी जनपदों की बात करें तो उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है मौसम में ये बदलाव आगामी 15 फरवरी तक देखने को मिलेगा इसके बाद 16 फरवरी से मौसम कुछ सामान्य होने लग


Conclusion:कुल मिलाकर देखा जाए तो प्रदेशवासियों को एक बार फिर ठंड का सामना करना पड़ेगा हालांकि इस दौरान तापमान में बहुत अधिक गिरावट दर्ज नहीं की जाएगी लेकिन बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है

ABOUT THE AUTHOR

...view details