उत्तराखंड

uttarakhand

PM ने उत्तराखंड में कोरोना फैलाने के लिए AAP-कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार, कहा- दोनों ने किया महापाप

By

Published : Feb 7, 2022, 7:58 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 8:12 PM IST

पहली लहर में देश के अंदर कोरोना से जो हालात बेकाबू हुए थे, उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार बताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को जमकर लपेटा.

PM Modi
पीएम मोदी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस और दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर तीखे हमले किए. पीएम मोदी ने उत्तराखंड, पंजाब और यूपी में कोरोना फैलाने के लिए कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार बताया.

पीएम ने कहा कि कोरोना की पहली लहर के वक्त जब लॉकडाउन लगा था तो उस वक्त मैं ही नहीं बल्कि दुनिया का हर बड़े नेता यही अपील कर रहा था कि जो इंसान जहां है, वो वहीं रहे. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके, लेकिन कांग्रेस और आप के किसी नेता ने ऐसा नहीं होने दिया.

PM ने उत्तराखंड में कोरोना फैलाने के लिए AAP-कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

पढ़ें-उत्तराखंडः 24 घंटे में मिले 624 कोरोना संक्रमित, 4062 मरीज हुए ठीक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने मुंबई के स्टेशन पर श्रमिकों को मुफ्त टिकट देकर शहर छोड़ने के लिए उकसाते हुए महापाप किया था. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले लॉकडाउन के वक्त कांग्रेस नेताओं की शह पर ही मुंबई से प्रवासी मजदूरों की भीड़ रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर उमड़ी थी.

प्रधानमंत्री ने इस दौरान दिल्ली की केजरीवाल सरकार को भी लपेटा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने तो जीप पर माइक बांधकर और झुग्गी झोपड़ियों में गाड़ी घूमाकर लोगों से कहा कि संकट बड़ा है. यहां से भागों और अपने गांव-घर जाओ. इतना नहीं ही उस सरकार ने दिल्ली से जाने के लिए लोगों को बसें दी और उन्हें आधे रास्ते में ही छोड़ दिया. उसका परिणाम ये सामने आया कि यूपी, पंजाब और उत्तराखंड में कोरोना तेजी से फैला.

Last Updated :Feb 7, 2022, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details