उत्तराखंड

uttarakhand

बाल भिक्षावृति के खिलाफ ऑपरेशन मुक्ति टीम ने चलाया जागरूकता अभियान

By

Published : Apr 6, 2021, 6:54 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 1:24 PM IST

डीजीपी के निर्देश पर ऑपरेशन मुक्ति टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज आईटीपीएल के छात्रों को जागरूक किया. टीम ने छात्रों को भिक्षा नहीं शिक्षा की जरूरत का पाठ पढ़ाया.

rishikesh
ऑपरेशन मुक्ति टीम ने चलाया जागरूकता अभियान

ऋषिकेश: प्रदेश में बढ़ रही बाल भिक्षावृत्ति को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इसे दूर करने के लिए भिक्षा नहीं शिक्षा अभियान चलाया है. डीजीपी द्वारा इस अभियान में अलग-अलग टीमों को स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर भेजकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

बाल भिक्षावृति के खिलाफ पुलिस का अभियान.

डीजीपी के निर्देश पर ऑपरेशन मुक्ति टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज आईटीपीएल के छात्रों को जागरूक किया. टीम ने छात्रों को भिक्षा नहीं शिक्षा की जरूरत का पाठ पढ़ाया. इस अभियान का उदेश्य लोगों को जागरूक कर बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा से जोड़ने का है. इस दौरान टीम ने भिक्षा मांगने वाले बच्चे देखने पर इसकी जानकारी नोडल अधिकारी को देने को कहा, जिससे ऑपरेशन मुक्ति के सदस्य बच्चों को भिक्षावृत्ति छुड़वाकर उन्हें स्कूलों में एडमिशन दिला सकें. इसके लिए सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:कोविड-19 की गाइडलाइन के पालन का हाल, देखिए ISBT का रियलिटी चेक

देहरादून सिटी सीओ शेखर चंद्र सुयाल ने भिक्षा मांगने वाले बच्चों की जानकारी नोडल अधिकारी को देकर, डीजीपी अशोक कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने की अपील लोगों से की है. ऋषिकेश में ऑपरेशन मुक्ति टीम में सतेंद्र भाटी, रचना डोभाल, मनोज कुमार, नीरज कुमार, विपिन कुमार, नरेश कुमार शामिल रहे.

Last Updated :Apr 19, 2021, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details