उत्तराखंड

uttarakhand

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Dec 27, 2022, 9:46 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 6:03 AM IST

टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन. उधम सिंह नगर में कक्षा 5वीं तक के स्कूलों में छुट्टी. बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे सीएम धामी. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

News Today of Uttarakhand
News Today of Uttarakhand

टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजनःटिहरी झील में कल से तीन दिवसीय टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के लिए टीएचडीसी इंडिया तैयारियों में जुटा हुआ है. इस प्रतियोगिता में 21 राज्यों की टीमें प्रतिभाग करेंगी. जिसमें पुरुष और महिला वर्ग में करीब 300 खिलाड़ी प्रतिभा दिखाएंगे.

टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप

बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे सीएम धामीःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सचिवालय में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे. इससे पहले सीएम धामी टिहरी के कोटी कॉलोनी से एशियाई चैंपियनशिप एवं ओलंपिक क्वालीफाइंग 2022-23 के अंतर्गत 'टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप' का शुभारंभ करेंगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उधम सिंह नगर में स्कूलों में छुट्टीःउत्तराखंड में शीतलहर का प्रकोप जारी है. इसी कड़ी में उधम सिंह नगर जिले में शीतलहर के मद्देनजर आंगनबाड़ी समेत 5वीं कक्षा तक के स्कूलों में आज यानी 28 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है. अगर कोई संस्थान इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है.

स्कूलों में छुट्टी

मुंबई जाएंगे मल्लिकार्जुन खड़गेःकांग्रेस आज अपना स्थापना दिवस मना रही है. आज दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित होगा, लेकिन मुंबई में अलग से रैली का आयोजन किया जा रहा है. अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मल्लिकार्जुन खड़गे मुंबई जाएंगे. अध्यक्ष पद संभालने के बाद पहली बार मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) सबसे पुरानी पार्टी के स्थापना दिवस पर मुंबई में झंडा फहराएंगे.

मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस का स्थापना दिवसःहर साल 28 दिसंबर को कांग्रेस अपना स्थापना दिवस मनाती है. स्थापना दिवस के मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Rajasthan Congress Committee) की ओर से जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में एक अधिवेशन का आयोजन होने जा रहा है. इसके अलावा विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

कांग्रेस का स्थापना दिवस

बैंक ऑफ बड़ौदा की मेगा ई ऑक्शनःबैंक ऑफ बड़ौदा की मदद से अपनी संपत्ति खरीदने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं. 28 दिसंबर यानी आज बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से मेगा ई-ऑक्शन आयोजित किया जाएगा. जिसमें आप भी सहभागिता कर अपने लिए बेहतरीन संपत्तियों का चयन कर सकते हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा
Last Updated :Dec 28, 2022, 6:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details