उत्तराखंड

uttarakhand

मुस्लिम समाज ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का किया विरोध, देहरादून DM को सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 8, 2023, 3:44 PM IST

Updated : May 8, 2023, 3:57 PM IST

देहरादून में मुस्लिम समाज ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने पर विरोध जताया है. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भी भेजा. उनका कहना है कि उनकी ओर से साउंड कम कर दिया जाएगा, लेकिन मस्जिदों से लाउडस्पीकर न उतारे जाएं.

Loudspeakers Sound of Mosques in Dehradun
मस्जिदों में लाउडस्पीकर मामले को लेकर मुस्लिम समाज ने DM को भेजा ज्ञापन

मुस्लिम समाज ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का किया विरोध.

देहरादूनःमुस्लिम समाज से जुड़े लोग मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने का विरोध कर रहे हैं. आज मुस्लिम समाज से जुड़े लोग देहरादून डीएम कार्यालय के बाहर पहुंचे और प्रदर्शन किया. शहर काजी मोहम्मद अहमद काजमी की अगुवाई में मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों ने अपनी मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी सोनिका सिंह को एक ज्ञापन भी भेजा.

देहरादून के शहर काजी मोहम्मद अहमद काजमी का कहना है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश से आवासीय कॉलोनियों में दिन के समय 55 db और रात के समय 45 db में लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति प्रदान की गई है. यदि 10db आवाज में वेरिएशन होता है, तब प्रशासन लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति प्रदान करेगा. लेकिन 32 मस्जिदों की अनुमति के लिए आवेदन किए जाने के बावजूद आज तक उन्हें अनुमति नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ेंःअवैध धार्मिक स्थल हटाने के मुद्दे पर डीएम की बैठक से लाल-पीले होकर निकले विपक्षी विधायक, जड़ दिया ये आरोप

उन्होंने कहा कि बीती 7 मई को पुलिस प्रशासन की ओर से कई मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई अमल में लाई गई. मस्जिदों के इमामों को नोटिस भी जारी किए गए. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रशासन से मांग उठाते हुए कहा कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की कोई आदेश नहीं हैं. ऐसे में उन्हें मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने के लिए बाध्य न किया जाए.

मुस्लिम समाज का आरोप है कि पुलिस जबरन मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवा रही है. उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि उनकी ओर से साउंड कम कर दिया जाएगा, लेकिन लाउडस्पीकर न उतारा जाए. क्योंकि, लाउडस्पीकर पर अजान बोलने का मामला बहुत पुराना है. इसके जरिए नमाज पढ़ने के लिए अनाउंसमेंट किया जाता है.
ये भी पढ़ेंःभूमाफियाओं की गांवों में बढ़ती घुसपैठ से ग्रामीण परेशान, सड़कों पर उतरकर करेंगे प्रदर्शन

Last Updated :May 8, 2023, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details