उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में 22 अस्पतालों से 49 लाख रुपए से अधिक की वसूली, जानें वजह

By

Published : May 27, 2021, 9:45 PM IST

Updated : May 27, 2021, 10:41 PM IST

राज्य के 22 सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों से 102 लाभार्थियों को ₹49,73,351 रुपए वापस कराए जा चुके हैं.

more-than-49-lakhs-recovered-from-22-hospitals-in-uttarakhand
उत्तराखंड में 22 अस्पतालों से 49 लाख रुपए से अधिक की वसूली

देहरादून: उत्तराखंड में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण लगातार चिकित्सा लोगों से संवाद बनाते हुए अटल आयुष्मान योजना के तहत लोगों को लाभ दिए जाने को लेकर बातचीत कर रहा है. इस दिशा में प्राधिकरण ने देहरादून के हिमालयन अस्पताल और महंत इंद्रेश अस्पताल के प्रबंधन से ही बात की और योजना के लाभार्थियों से पैसा लिए जाने की स्थिति में उन्हें लौटाने के निर्देश भी दिए.

उत्तराखंड में तमाम अस्पतालों से शिकायतें आती रही हैं कि अटल आयुष्मान योजना से जुड़ा कार्ड होने के बावजूद भी मरीजों व उनके तीमारदारों से पैसों की वसूली की गई है. इन्हीं शिकायतों के आधार पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सख्ती बरतते हुए ऐसे अस्पतालों से मरीजों के पैसे वापस करने को लेकर सख्त कदम उठाए इसी का नतीजा है कि राज्य के 22 सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों से 102 लाभार्थियों को ₹49,73,351 रुपए वापस कराए जा चुके हैं. राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की तरफ से वर्चुअल रूप में हिमालयन अस्पताल से भी इस संबंध में बातचीत की गई. इसमें पाया गया कि हिमालयन अस्पताल में कुल 1590 कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया गया है, जिसमें से 652 आयुष्मान कार्ड धारक भी शामिल हैं. हिमालयन अस्पताल की तरफ से कहा गया कि किसी कारणवश यदि अटल आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से धनराशि ली गई होगी तो वह उस धनराशि को लाभार्थियों को वापस लौटा देंगे.

पढ़ें- शुक्रवार को होगी उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक, ग्रेड-पे पर हो सकता है फैसला

उधर, दूसरी तरफ आयुष्मान योजना के तहत इंद्रेश अस्पताल की भी जानकारी दी गई, जिसमें साफ किया गया कि कुल 2350 कोरोना के मरीजों का अस्पताल की तरफ से इलाज किया गया. जिसमें से 480 आयुष्मान कार्ड धारक थे. बैठक के दौरान इंद्रेश अस्पताल की तरफ से कहा गया कि यदि किसी लाभार्थी से पैसा लिया गया होगा तो वह पैसा लाभार्थी को वापस कर दिया जाएगा. जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अटल आयुष्मान योजना और राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक 1741 मरीजों को सूचीबद्ध चिकित्सालय में उपचार दिया गया है.

Last Updated :May 27, 2021, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details