उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून के अनाथ आश्रम में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, पीड़िता 5 माह की गर्भवती

By

Published : Nov 29, 2021, 12:19 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 8:17 PM IST

देहरादून के तिलक रोड इलाके में स्थित एक अनाथ आश्रम में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी भी नाबालिग बताया जा रहा है. मेडिकल जांच में पीड़िता 5 माह की गर्भवती निकली है.

minor raped in orphanage at dehradun
अनाथ आश्रम में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म

देहरादून:राजधानी देहरादून के खुड़बुड़ा पुलिस चौकी इलाके में स्थित एक अनाथ आश्रम में रहने वाले नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी आश्रम का ही लड़का है. लड़का भी नाबालिग है. आश्रम प्रशासन ने इसकी शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मेडिकल में पीड़िता के 5 माह की गर्भवती होने की जानकारी सामने आई है. नाबालिग आरोपी को मंगलवार को बाल अदालत (juvenile court) में पेश किया जाएगा.

दरअसल, इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता की तबीयत बिगड़ी और उसने आश्रम के वार्डन को यह बात बताई. जिसके बाद आश्रम प्रशासन ने इसकी शिकायत देर रात (28 नवंबर) खुड़बुड़ा पुलिस चौकी में दी. खुड़बुड़ा चौकी इंचार्ज रवि प्रसाद के मुताबिक, अनाथ आश्रम प्रशासन की तहरीर के आधार पर दुष्कर्म मामले का खुलासा तब हुआ, जब काफी दिनों से पीड़िता की तबीयत खराब हो रही थी.

देहरादून के अनाथ आश्रम में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म.

ये भी पढ़ेंःसोशल मीडिया पर दोस्ती पड़ी महंगी, किशोरी से रेप के बाद फोटो की वायरल

दुष्कर्म की शिकार पीड़िता 5 माह की गर्भवतीःबीते 4 महीने से मासिक धर्म न होने के चलते लड़की की तबीयत बिगड़ी जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ. पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाला कोई और नहीं बल्कि अनाथालय में रहने वाला 17 साल का नाबालिग छात्र बताया जा रहा है. ये जानकारी भी सामने आई है कि वो काफी समय से लड़की के साथ दुष्कर्म कर रहा था.

मेडिकल जांच के बाद पीड़िता 5 माह की गर्भवती बताई जा रही है. इस मामले में देहरादून एसपी सरिता डोभाल (Dehradun SP Sarita Dobhal) ने बताया कि आरोपी और पीड़िता आश्रम में ही रहते हैं. साक्ष्य व सबूत एकत्र कर मेडिकल एविडेंस के आधार पर पुलिस की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ेंःनाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी चंपारण बिहार से गिरफ्तार

आरोपी नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट में किया जाएगा पेशःइस मामले में आश्रम प्रशासन के तहरीर के आधार पर खुड़बुड़ा पुलिस की ओर से पॉक्सो एक्ट 5/4 (Protection of Children from Sexual Offences (POCSO) Act) जैसी धाराओं में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है. पूरी जांच महिला सब इंस्पेक्टर हिमानी को सौंपी गई है.

फिलहाल, आरोपी को अनाथ आश्रम में ही हिरासत में रखकर कार्रवाई जारी है. पुलिस के अनुसार इस मामले में आरोपी को मंगलवार सुबह जुवेनाइल कोर्ट में पेश करेगी, जहां से आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मंगलवार को ही पीड़िता के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज किए जाएंगे.

90 साल पुराना है अनाथालयः जानकारी के मुताबिक, तिलक रोड स्थित यह आश्रम करीब 90 साल से संचालित किया जा रहा है. अनाथालय में तकरीबन 50 से 55 बालक-बालिकाएं रहते हैं. इनमें 2 बालिकाएं मानसिक और शारीरिक रूप से भी कमजोर हैं. हालांकि, जिस बालिका के साथ बलात्कार हुआ, वो सामान्य बच्चों की तरह मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ है. आश्रम में नवजात बच्चों से लेकर 17-18 साल की उम्र के बच्चे रहते हैं, जिन्हें रहने खाने के साथ शिक्षा भी दी जाती है.

Last Updated :Nov 29, 2021, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details