उत्तराखंड

uttarakhand

UKPSC में क्षैतिज आरक्षण को लेकर CM आवास के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, सोता रहा LIU

By

Published : Aug 29, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 7:47 PM IST

हाल ही में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें यूकेपीएससी (उत्तराखंड लोक सेवा आयोग) में राज्य की महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया गया. इस मामले में उत्तराखंड कांग्रेस की महिलाओं ने सीएम आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया. हैरानी की बात ये है कि सोमवार को बड़ी संख्या में महिलाओं कांग्रेस की कार्यकर्ता सीएम आवास तक पहुंच गई थी, लेकिन पुलिस को होश तक नहीं था.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून:उत्तराखंड के खुफिया तंत्र से लेकर पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया, जब महिला कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध करने के लिए मुख्यमंत्री आवास तक जा (Mahila Congress protest) पहुंची. हाथों में सरकार के खिलाफ विभिन्न नारों वाली तख्तियां लेकर महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया (protest outside CM residence). महिला कांग्रेस कार्यकर्ता यूकेपीएससी (Uttarakhand Public Service Commission) में आरक्षण पर कोर्ट के फैसले से नाराज थीं और इसके लिए सरकार की कमजोर पैरवी को वजह बता रही थीं.

उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने एक बार फिर महिलाओं के आरक्षण पर सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है, महिला कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए सरकार की कमजोर पैरवी के कारण महिलाओं का हक छीने जाने की बात कही है. बता दें कि आज राज्य में महिलाओं को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया. महिलाएं मुख्यमंत्री आवास (CM Pushkar Singh Dhami) के मुख्य द्वार तक जा पहुंची, लेकिन देहरादून के खुफिया महकमे को इसकी जानकारी तक नहीं थी.

UKPSC में क्षैतिज आरक्षण को लेकर CM आवास के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन
पढ़ें- विधानसभा बैक डोर भर्ती पर बोले कुंजवाल, नेताओं की सिफारिश पर दी नौकरी, जांच को तैयार

महिलाओं ने मुख्यमंत्री आवास के मुख्य द्वार पर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया (Congress protest in dehradun). सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पहुंची तीन थानों की पुलिस के भी महिलाओं को हटाने में हाथ-पांव फूल गए. महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को आरक्षण दिए जाने के नाम पर सरकार उन्हें गुमराह करने का काम कर रही है, लिहाजा इसके विरोध में महिला कांग्रेस के द्वारा आज मुख्यमंत्री आवास के मुख्य द्वार पर पहुंचकर विरोध दर्ज किया गया है, जिससे सरकार कुंभकरण की नींद से जाग कर महिलाओं के हितों में काम कर सके.

वहीं, उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं और महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा. जिलाधिकारी कार्यालय में आमरण-अनशन शुरू करने से पूर्व आंदोलनकारी मोहित डिमरी ने इंद्रमणि बडोनी, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली और श्रीदेव सुमन को याद करते हुए पुष्पांजलि दी.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लगातार भर्ती घोटाले हो रहे हैं. लेकिन अभी तक घोटालों के असल खिलाड़ी गिरफ्त से बाहर हैं. प्रदेश के युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही और नेताओं के रिश्तेदार और चहेतों को नौकरियां मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच होनी चाहिए. तभी बड़े मगरमच्छ पकड़ में आएंगे.

Last Updated : Aug 29, 2022, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details