उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में लगातार वीआईपी मूवमेंट और दीवाली के कारण डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, कल अमित शाह का देहरादून दौरा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 9, 2023, 6:37 PM IST

VIP movement in Uttarakhand उत्तराखंड में लगातार वीआईपी मूवमेंट और दीवाली के कारण दून अस्पताल के डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू का दौरा संपन्न होने के बाद कल गृह मंत्री अमित शाह देहरादून पहुंच रहे हैं.

VIP in Uttarakhand
उत्तराखंड में वीआईपी

उत्तराखंड में लगातार वीआईपी मूवमेंट और दीवाली के कारण डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द.

देहरादूनः राजधानी देहरादून के सबसे बड़े राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सभी चिकित्सकों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दिवसीय और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे के बाद 10 नवंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में शुरू होने जा रहे एमबीबीएस के हिंदी पाठ्यक्रम के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

उत्तराखंड में लगातार वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए दून और कोरोनेशन अस्पताल की इमरजेंसी को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. दीवाली के त्योहार और प्रदेश में वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग अग्रवाल के मुताबिक, वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए अस्पताल में सेफ हाउस बनाया गया है. इसके अलावा दीवाली के त्योहार को लेकर हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र, ईएनटी सर्जन समेत तमाम विशेषज्ञ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा वीआईपी वार्ड और आईसीयू में कुछ बात आरक्षित किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंःराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की बेटी इतिश्री ने लिया मां धारी देवी का आशीर्वाद, दर्शन कर हुईं मंत्रमुग्ध

उन्होंने बताया कि अस्पताल में कुछ वार्डों को सेफ हाउस में तब्दील कर दिया गया है. दीवाली के त्योहार को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी में विशेषज्ञों की तैनाती की है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दीवाली के दिन इमरजेंसी डॉक्टर की तैनाती के अलावा ऑन कॉल विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. यदि अस्पताल की ओटी और इमरजेंसी में कोई केस आता है तो अस्पताल पूरी तरह से चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने में सक्षम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details