उत्तराखंड

uttarakhand

विपिन रावत मौत मामला: लक्खीबाग चौकी इंचार्ज सस्पेंड, CM धामी के निर्देश पर एक्शन

By

Published : Dec 3, 2022, 1:53 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 4:31 PM IST

चमोली निवासी युवक विपिन रावत के साथ मारपीट के बाद मौत (Chamoli youth died) के मामले में आज परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में हंगामा किया. बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी (Badrinath MLA Rajendra Bhandari) समेत क्षेत्रीय लोग अस्पताल में इकट्ठा हुए और पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया. इसके बाद देहरादून एसएसपी ने इस मामले में लक्खीबाग चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी को निलंबित कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून:चमोली निवासी युवक विपिन रावत के साथ मारपीट के बाद मौत (Chamoli youth died) के मामले में आज परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में हंगामा किया. देहरादून में विपिन रावत के साथ मारपीट हुई थी, जिसके बाद आज अस्पताल में उसकी मौत हो गई. ये जानकारी सामने आते ही बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी (Badrinath MLA Rajendra Bhandari) समेत क्षेत्रीय लोग अस्पताल में इकट्ठा हुए और देहरादून के लक्खीबाग चौकी इंचार्ज (Dehradun Lakkhibagh Chowki Incharge) पर हत्या के आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया.

25 अक्टूबर को कोतवाली नगर देहरादून में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 557/2022 धारा 307/323/504,506 भादवि की विवेचना में उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी चौकी प्रभारी लक्खीबाग द्वारा लापरवाही करने और अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी ना करने के गम्भीर आरोप लगे थे. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसएसपी देहरादून को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी को निलंबित किया गया है. चौकी इंचार्ज को दून पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है.

विपिन रावत मौत मामला.

क्या है मामला:मामला 25 नवंबर 2022 का है. देहरादून के इनामुल्लाह बिल्डिंग पर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी. इस मामले में चमोली निवासी विपिन रावत पर कहासुनी के बाद एक युवक ने हमला कर दिया था और बेसबॉल के डंडे से उसके सिर पर वार किया था. इसके बाद घायल विपिन रावत को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी आज मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आरोपी के साथ एक युवती भी थी, जिसने मौके पर मृतक विपिन रावत के साथ आई अन्य युवती के साथ मारपीट की थी.

लक्खीबाग चौकी इंचार्ज को किया गया सस्पेंड.
पढ़ें-अंकिता भंडारी हत्याकांड: VIP के नाम का खुलासे पर अड़ी कांग्रेस, राजभवन के बाहर आक्रोश प्रदर्शन

विपिन रावत की मौत के बाद आज निजी अस्पताल में परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने पहुंचकर हंगामा किया और लक्खीबाग चौकी इंचार्ज पर मामले में समझौता करने का दबाव बनाया. इसी बीच बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए चौकी इंचार्ज के निलंबन की मांग की. इसके अलावा आरोपी कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी की भी मांग की गई है.

Last Updated :Dec 3, 2022, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details