उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में केजरीवाल ने की वादों की बौछार, 6 महीने में 1 लाख नौकरी और 5 हजार का भत्ता

By

Published : Sep 19, 2021, 2:02 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 4:46 PM IST

Big Announcements for Uttarakhand

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड दौरे पर हैं. केजरीवाल ने उत्तराखंड के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं.

हल्द्वानी:आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड दौरे पर हैं. अरविंद केजरीवाल अभी हल्द्वानी में हैं. इस दौरान उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पलायन के क्षेत्र में कई घोषणाएं की हैं. दिल्ली सीएम केजरीवाल ने वादा किया है कि उनकी सरकार आने के 6 महीने के अंदर एक लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी.

इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा है कि उन्होंने उत्तराखंड के विकास के लिए कई योजनाओं के बारे में सोचा है. उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की बात कही है. साथ ही पहाड़ों से पलायन रोके और यहां रोजगार पैदा करने का भी ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने यहां पर्यटन के क्षेत्र को विकसित किए जाने की जरूरत है.

CM केजरीवाल ने बेरोजगारी भत्ता देने का किया ऐलान.

केजरीवाल ने रोजगार को लेकर कहा है उनकी सरकार सरकारी नौकरियां तो देगी ही साथ ही यहां टूरिज्म सेक्टर में रोजगार के असीमित संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा है कि रोजगार और पलायन मंत्रालय बनाया जाएगा. मंत्रालय का काम युवाओं के पलायन रोकना और उत्तराखंड के युवाओं का रिवर्स पलायन करना होगा. उन्होंने उत्तराखंड में बायोटेक इंडस्ट्री शुरू करने का ऐलान किया है.

पढ़ें- दिल्ली CM केजरीवाल पहुंचे हल्द्वानी, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही आप की सरकार आने पर रोजगार ना मिलने तक युवाओं पर 5 रुपये का बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा. इसके अलावा नौकरियों में उत्तराखंड के लोगों को 80% नौकरियों में आरक्षण दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद से 21 सालों में जो राज्य की दुर्दशा हुई है, उसे 21 महीने में सुधार दूंगा. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में रोजगार और पलायन मंत्रालय बनाया जाएगा. उत्तराखंड के बच्चों को जॉब पोर्टल के माध्यम से रोजगार दिया जाएगा.

बता दें, अरविंद केजरीवाल के कुमाऊं दौरे से सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है. आज सुबह केजरीवाल चार्टर्ड प्लेन से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जिसके बाद वह सड़क मार्ग से होते हुए हल्द्वानी पहुंच चुके हैं. हल्द्वानी पहुंचने पर उनका आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया.

Last Updated :Sep 19, 2021, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details