उत्तराखंड

uttarakhand

कोरोना का असर: पहली बार सड़कों पर दिखेगी 26 जनवरी की परेड

By

Published : Jan 12, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 7:12 PM IST

कोरोना की गाइनलाइन का पूरी तरह के पालन हो सके इसको देखते हुए देहरादून में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) पर आयोजित होने वाली परेड में कई तरह के बदलाव किए गए हैं.

गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस

देहरादून: 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) पर आयोजित होने वाली परेड इस बार कुछ अलग ही रंग में दिखेगी. दिल्ली राजपथ की तर्ज तरह इस बार देहरादून में भी गणतंत्र दिवस परेड और झाकियां सड़कों पर निकाली जाएंगी. इसके लिए प्लान भी तैयार कर लिया गया है.

इस बार गणतंत्र दिवस पर पुलिस की टोलियां परेड ग्राउंड की जगह लैंसडाउन चौक के पवेलियन ग्राउंड से कदमताल करते हुए गांधी पार्क से होकर परेड ग्राउंड के विशेष कॉरिडोर से होकर मंच पर मुख्य अतिथि को सलामी देंगी. इसके बाद पुलिस की टोलियां परेड मैदान से बाहर होते हुए दून क्लब चौक, कॉन्वेंट स्कूल चौक, तिब्बती मार्केट और लैंसडाउन चौक से होकर वापस पवेलियन ग्राउंड में पहुंचेंगी.

पढ़ें-HC ने IPS बरिंदर सिंह की याचिका की निस्तारित, गृह सचिव को दिया ये आदेश

इस दौरान परेड ग्राउड के चारों ओर किसी भी तरह का यातायात प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा परेड के दौरान लैंसडाउन चौक, कनक चौक, दून क्लब, सर्वे चौक, कॉन्वेंट स्कूल और बुद्धा चौक के आसपास वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद प्रतिबंधित रहेगी.

कोरोना की वजह से पुलिस टोलियां की संख्या घटाई गई

कोरोना संक्रमण के चलते इस बार की परेड में पुलिस टोलियों की संख्या घटाकर आठ कर दी गई है, जिसमें मुख्य रूप से बॉम्ब स्क्वायड, माउंटेन पुलिस, सशस्त्र पुलिस, राहत एवं बचाव दल जैसे महत्वपूर्ण टीमें प्रतिभाग करेंगी. वैसे हर साल परेड में पुलिस की अलग-अलग शाखाओं की 12 टोलियां परेड में शामिल होती थीं. परेड के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके इसी को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया. गणतंत्र दिवस की परेड में हर साल तीन हजार से अधिक अतिथियों को निमंत्रण भेजा जाता है, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से 1,500 लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है.

देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर सभी व्यवस्था पुख्ता की जा रही हैं. परेड ग्राउंड के आसपास वीआईपी और वीवीआईपी पार्किंग की अलग से व्यवस्था की जा रही है.

Last Updated :Jan 12, 2021, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details