उत्तराखंड

uttarakhand

मसूरी में आईटीबीपी की कराटे और एंटी सबोटेज चेक प्रतियोगिता शुरू, ये है खास

By

Published : Dec 9, 2022, 7:27 AM IST

मसूरी में आईटीबीपी की कराटे और एंटी सबोटेज चेक प्रतियोगिता शुरू हो गई है. आईटीबीपी की पांच सीमांत टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विभिन्न बारूद की पहचान, प्रयोग, क्रियातंत्रों एवं विस्फोटकों के जरिये बर्बाद किए जाने वाले टारगेट की पहचान करना है. इसके साथ ही विस्फोट की घटना से पहले किए जा सकने वाले बचाव तथा घटना के बाद संभावित नुकसान को कम करने वाली तकनीकों का अभ्यास एवं प्रदर्शन की स्पर्धा दिखाना है.

Etv Bharat
ITBP समाचार

मसूरी:भारत तिब्बत सीमा पुलिस मसूरी में आयोजित होने वाली बल की विभिन्न पांच अंतर सीमांत कराटे एवं एंटी सबोटेज चेक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ शानदार मार्च पास्ट के साथ हुआ. तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शोभन सिंह राणा सेनानी (प्रशासन), भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी मसूरी ने शुभारंभ किया. इस प्रतियोगिता में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी के 05 सीमांतों की टीमें भाग ले रही हैं

भारत तिब्बत सीमा पुलिस, भारत-चीन सीमा पर तैनात देश का एक सशक्त व कुशल सीमा सुरक्षा बल है. जवानों के कौशल को धार देकर उन्हें प्राकृतिक आपदाओं, पर्वतीय क्षेत्रों, दुर्घटनाओं तथा युद्ध जैसी स्थिति के लिए हर समय तैयार रखने के प्रयोजन से यह बल हमेशा अंतर- सीमांत प्रतियोगिताओं का आयोजन करता आ रहा है. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विभिन्न बारूद की पहचान, प्रयोग, क्रियातंत्रों एवं विस्फोटकों के जरिये बर्बाद किए जाने वाले टारगेट की पहचान करना है. इसके साथ ही विस्फोट की घटना से पहले किए जा सकने वाले बचाव तथा घटना के बाद संभावित नुकसान को कम करने वाली तकनीकों का अभ्यास एवं प्रदर्शन की स्पर्धा दिखाना है.
ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी में ITBP के जवानों ने रोपे रुद्राक्ष के पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

उल्लेखनीय है कि कराटे जैसी मार्शल आर्ट भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के प्रारंभिक दौर से ही प्रशिक्षण का हिस्सा रही है. बल ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. वर्तमान में इस बल के पास कराटे के हजारों की संख्या में ब्लैक बेल्ट एवं ब्राउन बेल्ट हैं. इस अवसर पर चेतन सामयाल उप सेनानी, कुन्गा दोर्जे उप सेनानी, आशीष पांगती उप सेनानी, अंजुल खुगसाल उप सेनानी, यदुनन्दन सिंह सहायक सेनानी, प्रशिक्षणार्थी और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी मसूरी के प्रतिभागी टीमों के सभी खिलाड़ी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details