उत्तराखंड

uttarakhand

हिमाचल CM जयराम ठाकुर ने विकासनगर में की जनसभा, बोले- दोबारा बनेगी बीजेपी की सरकार

By

Published : Feb 1, 2022, 1:03 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 4:55 PM IST

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर देहरादून जिले के विकासनगर पहुंचे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर बीजेपी प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.

CM Jairam Thakur
सीएम जयराम ठाकुर

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों का उत्तराखंड दौरा शुरू हो गया है. चुनाव प्रचार के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विकासनगर पहुंचे. सीएम जयराम ठाकुर के साथ पांवटा साहिब विधायक सुखराम और विकासनगर भाजपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान भी मौजूद रहे. यहां पहुंचकर बरोटीवाला में सीएम जयराम ठाकुर ने जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में ठाकुर डोर-टू-डोर कैंपेन किया

हिमाचल और उत्तराखंड को बड़े-छोटे भाई के समान बताते हुए जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड राज्य का निर्माण स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की देन है. केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड का स्वर्णिम विकास किया है. इसमें प्रमुख भूमिका पीएम नरेंद्र मोदी की रही है, जिन्होंने देश को विश्वस्तर पर अलग पहचान दिलाई है.

जयराम ठाकुर की जनसभा.

पढ़ें: पर्वतमाला योजना: उत्तराखंड में मॉडर्न ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम होगा मजबूत, सीमांत गांवों तक पहुंच होगी आसान

वैक्सीनेशन को लेकर विपक्ष ने देश में भ्रम फैलाने का काम किया है. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में देश को संभालने का काम किया. वहीं, कोरोना काल में भाजपा नेताओं ने समाजसेवी के रूप में सच्ची जनसेवा की. उन्होंने दावा किया कि पछवादून की तीनों विधानसभा चकराता, विकासनगर, सहसपुर में भाजपा जीतेगी. साथ ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

Last Updated : Feb 1, 2022, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details