उत्तराखंड

uttarakhand

Mussoorie Accident: पैसेंजर कहते रहे लेकिन ड्राइवर ने नहीं कम की स्पीड, मसूरी झील के पास खाई में गिरी फॉर्च्यूनर कार, सात घायल

By

Published : Mar 10, 2023, 1:47 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 5:57 PM IST

मसूरी झील के पास बड़ा हादसा हुआ है. एक फॉर्च्यूनर कार गहरी खाई में गिर गई है. हादसे में सात लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक दो साल का बच्चा भी शामिल है. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसे का कारण कार का हाई स्पीड में होना बताया जा रहा है.

Mussoorie Accident
मसूरी हादसा

मसूरी झील के पास खाई में गिरी फॉर्च्यूनर कार

मसूरीः देहरादून-मसूरी रोड पर मसूरी झील के पास एक फॉर्च्यूनर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार नंबर UK07 TB 6787 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे के समय कार में सात लोग सवार थे. घटना की सूचना पर मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सभी घायलों को खाई में निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है.

मसूरी-देहरादून मार्ग पर हुए इस हादसे में सवार 7 लोगों में से 2 महिलाएं, 4 पुरुष (कार चालक सहित) और एक दो साल का बच्चा मौजूद था. कार चालक कमल खान देहरादून का रहने वाला है बाकी अन्य लोग यूपी फर्रुखाबादके रहने वाले हैं. यह लोग सुबह के समय देहरादून से टैक्सी लेकर मसूरी घूमने के लिए आ रहे थे कि बीच रास्ते में मसूरी झील के पास हनुमान मंदिर के समीप इनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.
पढ़ें-Haldwani Accident: सामने से आ रही कार ने मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछली स्कूटी सवार युवतियां, एक की मौत

मसूरी पुलिस, फायर सर्विस, आईटीबीपी व एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों को मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया. चालक और बाकी तीन लोगों की गंभीर हालत को देखकर उनको देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं घायलों में दोनों महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है, उनका इलाज किया जा रहा है. दो साल के बच्चे को मामूली रूप से चोट आई है.

बताया जा रहा है कि चालक तेज स्पीड में कार चला रहा था. गाड़ी में बैठे लोगों ने ड्राइवर से गाड़ी हल्की चलाने को भी कई बार कहा लेकिन उसने नहीं सुना. इसी बीच एक मोड पर कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई. मसूरी पुलिस एसएसआई गुमान सिंह नेगी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. फिलहाल घायलों का इलाज मसूरी के उप चिकित्सालय में किया जा रहा है.

घायलों का विवरणः सभी घायल एक ही परिवार के हैं. उत्तरप्रदेश के जिला फर्रुखाबाद के कायमगंज के रहने वाले हैं. सातवां घायल कार का चालक है जो देहरादून निवासी है.

  1. नरेश जैन S/O स्व. प्रेमचंद जैन (57 वर्ष).
  2. अनुभव जैन S/O नरेश जैन (28 वर्ष).
  3. सुधा जैन W/O नरेश जैन (54 वर्ष).
  4. ज्ञायन जैन S/O नरेश जैन (32 वर्ष).
  5. मेघा जैन W/O ज्ञायन जैन (28 वर्ष).
  6. देवांग जैन S/O ज्ञायन जैन (2 साल).
  7. कमल खान (कार चालक).
Last Updated :Mar 10, 2023, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details