उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में भूकंप से डोली धरती, देहरादून-ऋषिकेश सहित कई शहरों में महसूस हुए झटके

By

Published : Mar 21, 2023, 10:31 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 10:51 PM IST

उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. उत्तराखंड में भी भूकंप के चलते धरती डोली है. जिससे दहशत में आए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले. अभी तक कहीं से नुकसान की खबर नहीं है.

Earthquake hits in Uttarakhand
उत्तराखंड में भूकंप

देहरादूनःउत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. देहरादून, ऋषिकेश, रुड़की और हरिद्वार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के बाद काफी देर तक लोगों में अफरातफरी का माहौल रहा. हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है.

बता दें कि दिल्ली एनसीआर से लेकर उत्तराखंड तक धरती डोली है. उत्तराखंड में देहरादून, रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, काशीपुर और रामनगर समेत अन्य जगहों पर भूकंप के झटरके महसूस किए गए हैं. यह भूकंप के झटके 10 बजकर 23 मिनट पर महसूस किए गए हैं. एक तरफ उत्तराखंड में बारिश हो रही है तो इसी बीच भूकंप आने से लोगों को डर और बढ़ गया है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड, हिमाचल और पश्चिमी नेपाल में बड़े भूकंप की आशंका, मचेगी भारी तबाही!

गौर हो कि हिमालयी राज्य उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील जोन पांच में आता है. उत्तराखंड में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, कुमाऊं के कपकोट, धारचूला, मुनस्यारी भूकंप की दृष्टि से सबसे अधिक संवेदनशील हैं. उत्तरकाशी जिला भी भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है. यहां 90 के दशक में भूकंप से भारी तबाही मची थी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद था. जिसकी तीव्रता 6.6 रिक्टर स्केल था. जिसकी गहराई 156 किमी था.

वैज्ञानिक पहले भी हिमालयी क्षेत्र में बड़े भूकंप की आशंका जता चुके हैं. हाल ही में ही हैदराबाद के नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट एन पूर्णचंद्र राव ने बड़े भूकंप की संभावना जताई थी. खासकर उत्तराखंड और हिमाचल के साथ ही पश्चिमी नेपाल में तुर्की से भी भयानक भूकंप या फिर ग्रेटर भूकंप आने की संभावना जताई थी.

Last Updated :Mar 21, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details