उत्तराखंड

uttarakhand

ICC वर्ल्ड कप 2023 में सूना पड़ा उत्तराखंड का एक मात्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, खेल प्रेमी मायूस

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 23, 2023, 9:24 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 11:05 PM IST

International Cricket Stadium Dehradun एक तरफ जहां देश भर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियमों में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच खेले जा रहे थे, तो वहीं उत्तराखंड का एक मात्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. करीब 253 करोड़ रुपए की लागत से बने देहरादून का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दो फीट से ऊंची घास उग आई है. इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम देहरादून की बदहाली पर ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट.....

उत्तराखंड का एक मात्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
उत्तराखंड का एक मात्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

ICC वर्ल्ड कप 2023 में सूना पड़ा उत्तराखंड का एक मात्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

देहरादून: पूरा देश इस समय आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की खुमारी में डूबा हुआ है, लेकिन उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमी थोड़ा मासूय है. इस बड़ी वजह है, उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होने के बावजूद यहां पर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का कोई मैच नहीं हो रहा है. जबकि पड़ोसी राज्य यूपी और हिमाचल में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच हो रहे है. वहीं, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मौजूद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धूल फांक रहा है. ईटीवी भारत ने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जाकर ग्राउंड रिपोर्ट की और क्रिकेट स्टेडियम में जो देखने को मिला वह बेहद हैरान करने वाला था.

23 एकड़ जमीन पर बने स्टेडियम में 25 हजार व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था है.

देहरादून के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस वक्त तकरीबन दो फिट से बड़ी घासें उगी हुई है. इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम देहरादून के हालात किसी पुराने खंडहर की तरह हो रखे है. जनता की गाढ़ी कमाई से 253 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया देहरादून का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम आज किसी काम का नहीं है. देहरादून का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम सफेद हाथी बनकर रह गया.

सीटों को पारंपरिक ऐपण कला के रूप में व्यवस्थित किया गया है.
पढ़ें- 250 करोड़ में बना देहरादून का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बर्बाद! सिस्टम की लापरवाही ने किया बदहाल

खिलाड़ी मायूस: क्रिकेटर अनिकेत कुमार और अंशुमन भंडारी का कहना है कि तमाम खिलाड़ियों के लिए खुशी की बात है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच भारत में हो रहे है, लेकिन इससे बात से बहुत दु:खी है कि देहरादून में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होने के बावजूद यहां पर एक भी मैच नहीं कराया गया, जबकि पड़ोसी राज्य यूपी के लखनऊ और हिमाचल के धर्माशाला में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच हो रहे है. हालांकि उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी है. उनका कहना है कि जल्द ही देहरादून के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के भी हालात सुधरेंगे और यहां भी इंटरनेशनल मैच होगे. ऐसा ही कुछ मानना देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज में क्रिकेट कोच पवन कुमार का है.

साल 2018 में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनाया था.

2017 में तैयार हुआ था इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम: राज्य गठन के करीब 16 साल बाद राजधानी देहरादून में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार में खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल साल 2016 में प्रदेश के पहले राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया था. 16 दिसंबर 2016 को यहां पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला गया था. तकरीबन 253 करोड़ की लागत से बने देहरादून के इस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से खिलाड़ियों को काफी उम्मीदे थी, लेकिन वक्त के साथ खिलाड़ियों की उम्मीदें धूमिल होती चली गई.
पढ़ें-Virat Kohli: क्या आपको याद है आज का दिन! नहीं, तो जानें विराट ने कैसे आखिरी 2 ओवर में छक्के जड़ छीनी थी पाकिस्तान के जबड़े से जीत

सरकार ने निजी कंपनी को लीज पर दिया: शुरुआती मैचों के बाद सरकार ने देहरादून के इस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को 25 साल के लिए एक निजी कंपनी को दे दिया. ये स्टेडियम कभी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का होम ग्राउंड भी रहा है. इस स्टेडियम में आखिर मैच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के हुए थे, लेकिन उससे बाद इस स्टेडियम के हालात बद से बदतर होते चले गए. कोरोना के बाद तो स्थिति इनती खराब हो गई कि निजी कंपनी ने इस स्टेडियम से अपने हाथ ही खींच लिए.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में उगी घास को देखकर यहां की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.

देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विद्युत विभाग की कंपनी पर करीब एक करोड़ 70 लाख रुपए का बिल बकाया है और इस वजह से विद्युत विभाग ने स्टेडियम का कनेक्शन ही काट दिया है.
पढ़ें-World Cup 2023 PAK vs AFG LIVE : अफगानिस्तान ने गंवाया पहला विकेट, गुरबाज 65 रन बनाकर बने अफरीदी का शिकार

इस हालात का जिम्मेदारा कौन? देहरादून के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की इस हालात का जिम्मेदारा कौन है, इसके लिए ईटीवी भारत ने खेल विभाग से संपर्क किया. खेल विभाग के अधिकारी ने इस मामले पर सिर्फ इतना ही कहा कि इस स्टेडियम का संचालन किसके पास होगा और किसके पास नहीं, ये फैसला कोर्ट में होगा. क्योंकि ये पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इसीलिए वो इस मसले पर कुछ ज्यादा नहीं कह सकते है.

ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने ग्राउंड पर जाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देहरादून का जायजा लिया.

कोर्ट ने अस्थाई तौर पर स्टेडियम की देखभाल और अप्वाइंटिंग के तौर पर अंशुल पठानिया को नियुक्त किया है. ईटीवी भारत के संवाददाता ने अंशुल पठानिया से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि स्टेडियम एक निजी कंपनी को 25 साल की लीज पर दिया गया था, लेकिन कोविड काल में इस स्टेडियम के अंदर कोविड केयर सेंटर बनाया गया था. उस दौरान स्टेडियम की हालत इतनी खराब हो चुके थे कि कि इसको सुधारने के लिए कौन आगे आएगा यह एक बड़ी चुनौती थी.

उत्तराखंड के एक मात्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का एक भी मैच नहीं हो रहा है.

मामला कोर्ट में चला गया तो वहीं पुरानी कंपनी और सरकार के बीच तमाम तरह के बाद विवाद के बाद एक नई कंपनी इस स्टेडियम के संचालक को लेकर के आगे आई है, जो कि जल्द ही इस स्टेडियम और पुरानी कंपनी को टेकओवर करेगी.च अंशुल पठानिया के अनुसार अगले कुछ महीनो बाद एक नई कंपनी देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का व्यवस्थित तरीके से संचालन करेगी.

Last Updated :Oct 23, 2023, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details