उत्तराखंड

uttarakhand

Road Safety Week: डीजीपी ने चालकों को बांटे हेलमेट, ड्रिंक एंड ड्राइव से बचने को कहा

By

Published : Jan 17, 2023, 10:50 AM IST

Updated : Jan 17, 2023, 11:08 AM IST

Etv Bharat

उत्तराखंड में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में ऋषिकेश और हरिद्वार में जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की. डीजीपी ने खुद चालकों को हेलमेट वितरित किए.

डीजीपी ने कार्यक्रम में की शिरकत

ऋषिकेश:सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार खुद लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर जागरूक करने के लिए मुनि की रेती पहुंचे. उन्होंने एक कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया. जिसके बाद पुलिस के द्वारा क्षेत्र में ट्रैफिक जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को डीजीपी अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया.

सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से हर साल मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन से एक दिन पहले उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार पुलिस के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुनि की रेती पहुंचे. इस मौके पर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी लेकर जागरूक होने की जरूरत है. पुलिस नियमों का पालन करा सकती है. मगर नियमों का पालन लोग खुद जिम्मेदारी से करेंगे तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी.

डीजीपी ने लोगों से ड्रिंकिंग ड्राइव नहीं करने, दोपहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट पहनने, नाबालिगों को वाहन नहीं देने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने और फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की अपील की. कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को उनकी जान की कीमत बताई. इस दौरान सड़क हादसों में अपनी जान की परवाह किए बगैर घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों को भी डीजीपी ने सम्मानित किया. लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर जागरूक करने वाले छात्रों को भी डीजीपी ने सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की.
पढ़ें-Delhi Terrorist Arrest: उत्तराखंड से जुड़े संदिग्ध आतंकी जग्गा के तार, पैरोल पर छूटने के बाद था फरार

हरिद्वार में भी लोगों को किया जागरूक:सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन डीजीपी अशोक कुमार, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करण सिंह नगन्याल एवं यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन (आईजी) के साथ भगत सिंह चौक निकट स्थित नेहरू युवा केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर अशोक कुमार द्वारा सर्वप्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया गया. जिनमें यातायात पुलिस हरिद्वार द्वारा विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए नेत्र, ब्लड प्रेशर एवं शुगर जांच हेतु लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर, छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग आदि लगाए गए.

कार्यक्रम के दौरान अशोक कुमार द्वारा उपस्थित विशाल जनसमूह को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक करते हुए वाहन चालकों को मेडिकल किट तथा हेलमेट वितरित किए गए. वहीं सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में बताते हुए अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वह किस तरह से सड़कों पर एक्सीडेंट से बच सकते हैं और लोगों को जागरूक कर सकते हैं छोटी-छोटी चीजों को नुक्कड़ नाटक व बच्चों के डांस के माध्यम से लोगों को समझाया जा रहा है.

Last Updated :Jan 17, 2023, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details