ETV Bharat / state

NIT उत्तराखंड का दो दिवसीय एकेडमिक ऑडिट खत्म, नए पाठ्यक्रमों पर हुआ मंथन - NIT Uttarakhand Academic Audit

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 28, 2024, 6:59 PM IST

Etv Bharat
NIT उत्तराखंड का दो दिवसीय एकेडमिक ऑडिट खत्म

NIT Uttarakhand Academic Audit एनआईटी उत्तराखंड का दो दिवसीय अकादमिक आडिट समाप्त हो गया है. आईआईटी दिल्ली से सेवानिवृत्त प्रोफेसर चंद्र शेखर की अध्यक्षता में ऑडिट किया गया. इस ऑडिट के बाद एनआईटी उत्तराखंड में नये पाठ्यक्रमों को जगह मिलेगी.

श्रीनगर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, उत्तराखंड (एनआईटीयूके) में विभागों के शैक्षिक गुणवत्ता और पाठ्यक्रम आंकलन के लिए अकादमिक आडिट का काम समाप्त हो गया है. विभागों की गुणवत्ता परखने लिए बाहरी विशेषज्ञों का ग्यारह सदस्यीय दल गुरुवार को एनआईटी पहुंचा. जिसने एकेडमिक ऑडिट का काम किया. इस ऑडिट टीम में आईआईटी दिल्ली से सेवानिवृत्त प्रोफेसर चंद्र शेखर की अध्यक्षता में ऑडिट टीम 26 अप्रैल से 28 अप्रैल के मध्य सभी विभागों का एकेडमिक ऑडिट कर रही थी.

टीम के अन्य सदस्यों में एनआईटी सिक्किम के डायरेक्टर प्रोफेसर एम सी गोविल, आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर वीरेन्द्र सिंह , एनआईटी सिलचर के प्रोफेसर दिलीप कुमार वैद्य, एमएनआईटी जयपुर के प्रोफेसर महेश कुमार जाट , आईआईटी रोपड़ के प्रोफेसर ज्योतिंद्र सिंह साहम्बी , एनआईटी कुरुक्षेत्र के प्रोफेसर अश्विनी कुमार, आईआईटी मंडी के प्रोफेसर सतिंदर कुमार शर्मा , आईआईटी दिल्ली के एमेरिटस प्रोफेससर एच एम गुप्ता , डीटीयू के प्रोफेसर एस माजी और एमएनआईटी जयपुर के प्रोफेसर अमर पटनायक शामिल थे. एनआईटी के प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने कहा अकादमिक ऑडिट, बाह्य रूप से शैक्षिक प्रक्रिया की गुणवत्ता की समीक्षा करने की एक वैज्ञानिक एवं प्रणालीगत पद्धति है. मेरा मानना ​​है कि किसी संस्थान में शैक्षणिक गतिविधियों की कमजोरियों और ताकत की पहचान के लिए अकादमिक ऑडिट बहुत महत्वपूर्ण है.

इसके अलावा, आत्मनिरीक्षण करने और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार करने के लिए एवं विश्व स्तर पर शैक्षणिक संस्थान की स्वीकृति के के रूप में भी अकादमिक ऑडिट जरूरी है. प्रोफेसर अवस्थी ने बताया इस ऑडिट का उद्देश्य मौजूदा शैक्षणिक और अनुसंधान प्रक्रियाओं को समझने, शिक्षा गुणवत्ता प्रक्रियाओं का मूल्यांकन, अनुसंधान गतिविधियों की गुणवत्ता और शैक्षणिक प्रक्रिया के आउटपुट की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है.

विशेषज्ञों के दल ने अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन ऑडिट टीम के सदस्यों ने पुस्तकालय, कंप्यूटर सेंटर , छात्रावास, इंडोर आउटडोर खेल सुविधाओं, इंटरनेट मेस एवं कैंटीन फैसिलिटी जैसे केंद्रीय संसाधनों एवं छात्र सम्बन्धी सुविधाओं का निरिक्षण किया. छात्रों, शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से मुलाकात की. उनकी प्रतिक्रियाएं ली. इसके अलावा कंप्यूटर साइंस, सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के साथ भौतिकी, रसायन, गणित और मानविकी विभागों का निरिक्षण किया. इस दौरान सभी विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा विशेषज्ञों के समक्ष अपने विभाग की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्हें विभाग के दिन-प्रतिदिन की गतिविधि तथा कामकाज से भी अवगत कराया.

उसके बाद दूसरे दिन ऑडिट टीम ने सभी विभागों का दौरा किया. संकाय सदस्यों के साथ विचार मंथन सत्र शुरू किया. जिसमें रिपोर्ट के विभिन्न बिदुओं जैसे स्वीकृत पद की संख्या, उपलब्ध शिक्षकों की संख्या, पाठ्यक्रम, सर्वोत्तम शिक्षण पद्धति, छात्रों की उपलब्धि, मेंटर-मेंटी सेल, एलुमनी सेल, अकादमिक और सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों में छात्रों की भागीदारी, अनुसंधान पद्धति कार्यशालाओं का संगठन, संसाधनों का उपयोग, कौशल विकास, एसडब्ल्यूओसी विश्लेषण पर विचार-विमर्श किया गया.

पढे़ं-एनआईटी उत्तराखंड के 5 छात्र-छात्राओं ने यूपीएससी एग्जाम में लहराया परचम, संस्थान में खुशी की लहर - UPSC Exam

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.