उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड पुलिस का ऑपरेशन मुक्ति अभियान, दून SSP ने दिखाई रैली को हरी झंडी

By

Published : Aug 23, 2022, 8:24 AM IST

Updated : Aug 23, 2022, 8:41 AM IST

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने ऑपरेशन मुक्ति के तहत रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ऑपरेशन मुक्ति के तहत उत्तराखंड पुलिस सड़कों पर भिक्षा मांगने वाले बच्चों को भिक्षा से हटाकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना रही है. 1 अगस्त से शुरू अभियान के तहत पुलिस अभी तक 400 बच्चों को चिन्हित कर चुकी है.

operation mukti
ऑपरेशन मुक्ति

देहरादूनः उत्तराखंड में बच्चों की भिक्षावृत्ति के खिलाफ पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुक्ति (Uttarakhand Police Operation Mukti) अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत सड़कों पर भिक्षा मांगने वाले बच्चों को भिक्षा से हटाकर शिक्षा की मुख्यधारा (educating children who beg) से जोड़ना है. इसी के तहत सोमवार को देहरादून पुलिस ने शहर में ऑपरेशन मुक्ति को लेकर रैली निकाली. एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर (Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar flagged off the rally) रवाना किया. रैली में पुलिस के साथ स्कूली बच्चे और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग भी शामिल हुए.

बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति की प्रभावी रोकथाम करने, भिक्षा न दिए जाने के संबंध में जनता को जागरूक करने, भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा हेतु प्रेरित करने व उनके पुनर्वास के लिए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के लिए डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशानुसार सभी जिलों में एक अगस्त, 2022 से 30 सितंबर, 2022 तक दो माह के लिए 'ऑपरेशन मुक्ति' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान की थीम 'भिक्षा नहीं, शिक्षा दें' (not begging, teach) व 'Support to educate a child' (बच्चे को शिक्षित करने के लिए समर्थन) है.

उत्तराखंड पुलिस का ऑपरेशन मुक्ति अभियान
ये भी पढ़ेंः NEP के तहत छात्रों को जाना होगा 180 दिन कॉलेज, वर्ना एग्जाम देने से होंगे वंचित

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि देहरादून पुलिस अब इस मुहीम को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाना चाहती है. देहरादून पुलिस अभी तक 400 बच्चों को चिन्हित कर चुकी है. इनका स्कूलों में पुलिस दाखिला कराएगी. पुलिस का वर्तमान में जन जागरूकता कार्यक्रम चल रहा है. इन 400 बच्चों को अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन दिलाया जाएगा. साथ ही कोई भी बच्चों से जबरदस्ती भिक्षावृत्ति करवा रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Aug 23, 2022, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details