उत्तराखंड

uttarakhand

35 साल बाद बदले कैंट विधानसभा सीट पर समीकरण, जानिए ग्राउंड की हकीकत

By

Published : Jan 1, 2022, 7:00 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 7:46 PM IST

देहरादून कैंट विधानसभा सीट उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से एक है. यह देहरादून जिले में पड़ती है. यह सीट टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हरबंस कपूर लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए थे.

Dehradun Cantt Assembly seat
विधानसभा 'WAR': देहरादून कैंट विधानसभा सीट

देहरादून: प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में ईटीवी भारत आपको विधानसभा'WAR' के जरिए प्रदेश की विधानसभा सीटों की स्थिति और समीकरण से रु-ब-रु करवा रहा है. विधानसभा'WAR' में हम आपको उत्तराखंड के सबसे ज्यादा संवेदनशील जिले देहरादून की कैंट विधानसभा के बारे में बताने जा रहे हैं. इस विधानसभा सीट पर ग्राउंड जीरो पर क्या हालात हैं, यहां के विधायक के रिपोर्ट कार्ड और मुद्दों पर क्या सोचती है, जनता आइये जानते है.

कैंट विधानसभा पर पिछले 35 सालों से हरबंश कपूर का था दबदबा: कैंट विधानसभा का इतिहास बेहद पुराना है. उत्तराखंड राज्य गठन से पहले यह विधानसभा देहरादून शहर के नाम से जानी जाती थी. इस विधानसभा पर पिछले 35 सालों से बीजेपी के हरबंश कपूर विधायक थे. हरबंश कपूर का नाम उत्तराखंड की राजनीति में बेहद अहम माना जाता रहा है. वह एकमात्र ऐसे विधायक थे, जो कि सबसे लंबे समय से विधायक पर बने हुए थे.

हरबंश कपूर की पृष्ठभूमि की अगर हम बात करें तो उन्होंने इसे विधानसभा सीट पर 9 बार चुनाव लड़ा. उसमें से केवल पहली दफा 1985 में वह चुनाव हारे थे. उसके बाद लगातार आठ बार इस विधानसभा सीट पर चुनाव जीते. उन्होंने 1989 में हीरा सिंह बिष्ट, 1991 में विनोद रमोला, 1993 में दिनेश अग्रवाल, 1996 में सुरेंद्र अग्रवाल को हराया था. इसके बाद इस विधानसभा का परिसीमन हुआ. जिसके बाद इसका नाम देहरा खास विधानसभा रखा गया. उसके बाद भी हरबंश कपूर का जलवा इस सीट पर बरकरार रहा.

विधानसभा 'WAR': देहरादून कैंट विधानसभा सीट

2002 में उत्तराखंड राज्य गठन के बाद हरबंश कपूर ने संजय शर्मा, 2007 में लालचंद शर्मा को हराया. इसके बाद फिर एक बार इस विधानसभा सीट का परिसीमन हुआ. तब इसे देहरादून कैंट विधानसभा बना दिया गया. जिसके बाद 2012 में हरबंस कपूर ने देवेंद्र सिंह सेठी और 2017 में कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना को हराया. अब अफसोस इस बात का है कि पिछले 35 सालों से इस सीट पर अपना दबदबा रखने वाले हरबंश कपूर का विधानसभा चुनाव से ठीक पहले निधन हो गया है. जिसके बाद अब इस सीट का सिकंदर कौन होगा ये बड़ा सवाल है.

पढ़ें-रायपुर विधानसभा में क्या है लोगों का मूड, विधायक उमेश शर्मा काऊ से नाराज या खुश?

कैंट विधानसभा के मुद्दे?:कैंट विधानसभा में तकरीबन 1.45 लाख मतदाता हैं. कैंट विधानसभा एक ऐसी विधानसभा है, जिसमें फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, इंडियन मिलट्री अकेडमी, कैंटोनमेंट बोर्ड, वाडिया इंस्टीट्यूट सहित कई केंद्रीय शिक्षण और शोध संस्थान आते हैं. दूसरी तरफ कैंट विधानसभा में वसंत बिहार जैसी पॉश कॉलोनियां भी मौजूद हैं. ऐसे में इस विधानसभा में सुरक्षा एक अहम और संवेदनशील मुद्दा है. इसके अलावा बात करें स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तो पिछले कोरोना महामारी के दौरान इस विधानसभा में 1000 लोगों ने कोविड-19 की वजह से अपनी जान गंवाई थी. इस विधानसभा में मौजूद एकमात्र अस्पताल प्रेम नगर जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार फैला है.

लोगों से बातचीत करने पर हमें जानकारी मिली कि अस्पताल में सुविधाओं की कमी है. इसके अलावा कैंट विधानसभा का एक बड़ा क्षेत्र कृषि भूमि पर बसा हुआ है. जहां पर ड्रेनेज सिस्टम एक सबसे बड़ी समस्या है. वही इसके अलावा बिंदाल नदी के आसपास की मलिन बस्तियां भी इस विधानसभा की एक बड़ी समस्या है.

पढ़ें-BJP के 6 दिग्गज ऋषिकेश से विधायक के दावेदार, देखें कैसा है इनका रिपोर्ट कार्ड

अब विपक्ष को दिख रही हैं सम्भावनाएं:वहीं, इस विधानसभा पर अब एक लोकप्रिय नेता ना रहने के बाद कई मायनों में सियासी समीकरण बदले हुए हैं. विपक्ष की ओर से अगर बात करें तो पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सूर्यकांत धस्माना एक बार फिर से इस विधानसभा में सक्रिय हैं. सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि अब तक इस विधानसभा के विधायक रहे हरबंश कपूर का कद काफी ऊंचा था. वह वरिष्ठ और अनुभवी नेता थे. उनके अनुभव और उनके कद की तुलना किसी और से करना उचित नहीं है.

सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि इस विधानसभा सीट पर भले ही हरबंश कपूर लगातार आठ चुनाव जीते हैं, लेकिन एक बार हारने के बाद किसी भी प्रत्याशी ने दोबारा इस सीट पर चुनाव नहीं लड़ा. यही फर्क है कि वह 2017 में हारने के बाद भी लगातार इस विधानसभा के लोगों के बीच में सक्रिय हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस बार लोगों का जनादेश बदलेगा.

नए चेहरों ने भी दिखाया दमखम:कैंट विधानसभा सीट पर केवल इस बार की नहीं बल्कि पिछले लंबे समय से जमीनी स्तर पर सक्रिय भाजपा के एक और नेता योगेंद्र पुंडीर इस बार पूरी तैयारी में नजर आ रहे हैं. पुंडीर का कहना है कि उन्होंने हरबंश कपूर के मार्गदर्शन में हमेशा काम किया है. उन्होंने हरबंश कपूर के पद चिन्हों पर चलकर क्षेत्र के लोगों का विश्वास हासिल किया है.

पुंडीर का कहना है कि हरबंश कपूर के नक्शे कदम पर चलकर वे उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. सोशल मीडिया से लेकर बैनर पोस्टर में पुरजोर तरीके से आगे बढ़ रहे पुंडीर ने दावा किया है कि पार्टी उन पर भरोसा दिखाएगी. जिसके बाद वे कैंट विधानसभा में भाजपा की तरफ से एक बार फिर परचम लहराएंगे.

पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: चुनावी दंगल में सीट बदलने से कई नेता बने 'पहलवान', तो कई हुए 'चित्त'

संवेदनाओं में चलते क्या कपूर परिवार को मिलेगा टिकट?: बहरहाल, हरबंश कपूर के परिवार में उनके बेटे अमित कपूर राजनीति में सक्रिय हैं. वे अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं. कैंट विधानसभा सीट पर हरबंश कपूर के साथ साथ उनके पुत्र अमित कपूर भी शुरू से सक्रिय रहा करते हैं. पिता की स्वीकार्यता जितनी जनता में है उतनी पुत्र की स्वीकार्यता हो पाएगी यह कहना अभी जल्दबाजी होगी.

बतौर विधायक रहते हरबंस कपूर का निधन हुआ है, लिहाजा राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सिंपैथी के चलते हरबंश कपूर के परिवार में उनकी पत्नी या फिर उनके बेटे अमित कपूर को भाजपा टिकट दे सकती है. दूसरी तरफ अगर राजनीतिक समीकरणों की बात करें तो प्रदेश में इस वक्त भाजपा खस्ता हाल है, लिहाजा टिकट बंटवारे में जिताऊ प्रत्याशी एक बड़ा मानक रह सकता है. ऐसे में अब देखना होगा कि अमित कपूर या फिर उनके परिवार से कोई और सदस्य खुद को जिताऊ प्रत्याशी के रूप में पार्टी के सामने कितनी मजबूती से पेश कर सकता है.

विधानसभा क्षेत्र श्रेणी सामान्य
कुल निर्वाचक 127,622
कुल मतदान 72,838
मतदान प्रतिशत 57.07%
विजेता के वोट 41,142
वोट प्रतिशत 56.48%
जीत का अंतर 16,670
मार्जिन प्रतिशत 22.89%

देहरादून कैंट विधानसभा 2017 सीट प्रत्याशी

स्थान प्रत्याशी पार्टी वोट % वोट
1 हरबंस कपूर बीजेपी 41142 56.48%
2 सूर्यकांत धस्माना कांग्रेस 24472 33.60%
3 अनूप नौटियाल निर्दलीय 3285

4.51%

Last Updated :Jan 1, 2022, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details