उत्तराखंड

uttarakhand

ऋषभ पंत से मिलकर DDCA डायरेक्टर बोले- 'गड्ढे के कारण हुआ हादसा, एयरलिफ्ट पर BCCI लेगी फैसला'

By

Published : Dec 31, 2022, 3:07 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 4:09 PM IST

देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में उपचार करा रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant latest news) को एयरलिफ्ट कर दूसरे अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा या नहीं, इसका फैसला बीसीसीआई करेंगी. अभी डीडीसीए के डॉक्टरों की टीम ऋषभ पंत की मेडिकल रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है, उस आधार पर बीसीसीआई आगे कोई निर्णय लेगा. डीडीसीए निदेशक श्याम सुंदर शर्मा के मुताबिक ऋषभ पंत से बातचीत में पता चला कि सड़क के गड्ढे से बचने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

डीडीसीए निदेशक श्याम सुंदर शर्मा का बयान.

देहरादून:रुड़की सड़क हादसे के बाद देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में उपचार करा रहे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant latest news) का हाल जानने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम सुंदर शर्मा (DDCA Director Shyam Sundar Sharma) पहुंचे हैं. श्याम सुंदर शर्मा ने ऋषभ पंत की मां से मुलाकात की (Shyam Sundar Sharma met Rishabh). साथ ही ऋषभ पंत का उपचार कर रही पांच डॉक्टरों की टीम से भी बातचीत की. डीडीसीए के डॉक्टरों की एक टीम पहले ही मैक्स हॉस्पिटल पहुंच चुकी है, जो ऋषभ के मेडिकल रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है. डीडीसीए निदेशक श्याम सुंदर शर्मा के मुताबिक ऋषभ पंत से बातचीत में पता चला कि सड़क के गड्ढे से बचने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई है.

बताया जा रहा है कि डीडीसीए के तीन डॉक्टरों की रिपोर्ट पर ही बीसीसीआई ऋषभ पंत के एयरलिफ्ट कर दूसरे अस्पताल शिफ्ट करने का निर्णय लेगी. हालांकि अभी ऋषभ को एयरलिफ्ट किए जाने को लेकर अभी फिलहाल कोई सूचना नहीं आई है, लेकिन डीडीसीए की ओर से बीसीसीआई को ऋषभ के स्वास्थ्य संबंधित सूचनाएं दे दी गई. ऐसे में ऋषभ को एयरलिफ्ट करने का निर्णय बीसीसीआई को लेना है. लेकिन ऋषभ पंत के स्वास्थ्य में काफी अधिक सुधार आया है और बीसीसीआई भी लगातार मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर से संपर्क में हैं.
पढ़ें-ऋषभ पंत से मिलने देहरादून पहुंची डीडीसीए की टीम, एक्सरे रिपोर्ट वायरल

वहीं, डीडीसीए के निदेशक श्याम सुंदर शर्मा ने बताया की प्रेसिडेंट रोहन जेटली के निर्देश पर वह ऋषभ पंत का हालचाल जानने आए हैं. उनके मुताबिक ऋषभ पंत पूरी तरह स्वस्थ हैं और काफी कॉन्फिडेंट होकर बातचीत कर रहे हैं. साथ ही एयरलिफ्ट के सवाल पर श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि अभी फिलहाल ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट कराए जाने जैसी कोई बातचीत नहीं हुई है, फिलहाल एयरलिफ्ट कर होना है या नहीं होना है यह निर्णय बीसीसीआई लेगी.

साथ ही बताया कि बीसीसीआई की मेडिकल की भी लगातार मैक्स हॉस्पिटल के मेडिकल टीम से बातचीत कर रही है. क्योंकि जो डॉक्टर ऋषभ पंत का इलाज कर रहे हैं उसकी तमाम जानकारियां बीसीसीआई की मेडिकल टीम ले रही है. फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है. यही वजह है कि पंत को एयरलिफ्ट किए जाने का निर्णय नहीं लिया गया है. यही नहीं, श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि ऋषभ पंत से बातचीत में पता चला कि सड़क के गड्ढे से बचने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई है.
पढ़ें-ऋषभ पंत की स्थिति में सुधार, दिल्ली एयरलिफ्ट करने की संभावना बेहद कम- एसएसपी

Last Updated : Dec 31, 2022, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details