उत्तराखंड

uttarakhand

नशा बेचने वाली रेखा साहनी पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई, अर्जित की गई संपत्ति भी जब्त

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 3, 2023, 10:43 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 10:53 PM IST

Rekha Sahni property seized in Rishikesh ऋषिकेश पुलिस ने नशा बेचने वाली रेखा साहनी पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए उसकी संपत्ति को जब्त किया है. वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने नशा तस्करों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई लगातार करने की बात कही है.

Rekha Sahni property seized in Rishikesh
नशा बेचने वाली रेखा साहनी पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

ऋषिकेश: शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री करके अवैध संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त नजर आ रही है. इसी क्रम में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने नशा तस्कर रेखा साहनी और उसके साथी मारकंडे की अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. जिससे नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है.

नशा तस्करी में कई बार जेल जा चुकी रेखा साहनी:देहरादून पुलिस के मुताबिक एसएसपी अजय सिंह ने नशा तस्करों की अवैध संपत्ति को जब्त करने के निर्देश सभी थाना कोतवाली प्रभारी को दिए हैं. इसी कड़ी में ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गैंग बनाकर शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी करने के मामले में कई बार जेल जा चुकी रेखा साहनी और उसके साथी मारकंडे जायसवाल के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है.

अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू:पहले पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी के कई मुकदमें दर्ज किए, फिर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की गई, लेकिन दोनों आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. ऐसे में अब दर्ज मुकदमों की विवेचना कर रहे रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक और तहसील प्रशासन ने मिलकर आरोपियों द्वारा नशीले पदार्थ बेचकर अर्जित की गई अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की है.

ये भी पढ़ें:लक्सर में आपसी रंजिश में चली गोली, आरोपी ने युवक पर झोंका फायर

नशा तस्करों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई:भल्ला फार्म श्यामपुर में संयुक्त टीम ने निरीक्षण कर अवैध संपत्ति की पैमाइश कर उसका मूल्यांकन निकालने की प्रक्रिया शुरू की है. वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ लगातार जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:अनिकेत साहू हत्याकांड: दोस्त ने ही अपने पिता के साथ मिलकर किया था मर्डर, रुपयों के लेने देने का था मामला

Last Updated :Nov 3, 2023, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details