उत्तराखंड

uttarakhand

एकतरफा प्यार में युवती पर एसिड अटैक करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी मुलाकात

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 6, 2024, 7:36 AM IST

Updated : Jan 6, 2024, 11:45 AM IST

Doiwala Acid Attack डोईवाला में युवती पर एसिड अटैक करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों की मुलाकात बेंगलुरु में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. जिसके बाद आरोपी डोईवाला पहुंचा और युवती के साथ अभद्रता कर तेजाब फेंक दिया, लेकिन किसी तरह युवती एसिड अटैक से बच गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

डोईवाला: देहरादून के डोईवाला में एक युवक ने एकतरफा प्यार में एक युवती पर तेजाब फेंक दिया, गनीमत रही कि युवती ने अपने आप को बचा लिया. वहीं युवती ने युवक पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

युवती के ऊपर फेंका तेजाब:डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत एक युवती ने डोईवाला कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि एक युवक ने उसका हाथ खींचकर अभद्रता की और विरोध करने पर आरोपी द्वारा उसके ऊपर तेजाब फेंका गया. पीड़ित युवती ने बताया कि तेजाब फेंकने पर उसने अपने आप को बचा लिया और तेजाब नीचे जमीन पर गिर गया. युवती ने आरोप लगाया कि युवक उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए डोईवाला पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी रही. पुलिस टीम की तत्परता से आरोपी को जौलीग्रांट क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें-लक्सर में विवाहिता पर एसिड अटैक, पति-देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिये क्या है मामला

सोशल साइड पर होती थी बातें:डोईवाला पुलिस के अनुसार आरोपी बेंगलुरु में कार सेल्स व ड्राइविंग का काम करता है. पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु में ही एक कॉमन फ्रेंड के जरिए उसकी पहचान युवती से हुई थी जो कि बेंगलुरु में पढ़ती थी. उसके बाद उनकी इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बातें होने लगी और जून में युवती डोईवाला वापस आ गई. वर्तमान में डोईवाला में ही नौकरी कर रही है. वहीं आरोपी शुक्रवार को दिल्ली से कार लेकर डोईवाला पहुंचा और युवती के साथ अभद्रता कर तेजाब फेंकने का प्रयास किया, लेकिन युवती बच गई. डोईवाला एसएस आई राकेश साह ने बताया कि आरोपी केरल का रहने वाला है. जिसे शिकायत मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मामले की पूछताछ की जा रही है.

Last Updated :Jan 6, 2024, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details