उत्तराखंड

uttarakhand

CM धामी बोलेः विकास के लिए ना चैन से सोऊंगा, ना सोने दूंगा, अधिकारियों को दी चेतावनी

By

Published : Apr 4, 2022, 4:59 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 7:17 PM IST

सीएम धामी ने सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने लोक निर्माण विभाग के अवशेष कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक 15 दिन में मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विभाग टारगेट का ग्राफ बनाकर लक्ष्य पूरा करें. सीएम ने कहा कि विकास के लिए न चैन से सोऊंगा, ना सोने दूंगा.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश में सड़क एवं पुलों के निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूरा करने के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. जनहित में अधिकारियों को कार्य संस्कृति एवं कार्य व्यवहार में सुधार लाना होगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रदेश में सड़क एवं पुलों के निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कार्यों की गुणवत्ता में कोई शिकायत आई तो, संबंधित अधिकारियों एवं एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने हैं. प्रदेश के विकास को गति देने के लिए वे न तो स्वयं चैन की नींद सोएंगे और न अधिकारियों को सोने देंगे.

CM धामी बोलेः विकास के लिए ना चैन से सोऊंगा, ना सोने दूंगा

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे धामी, परियोजनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से भी होगी मुलाकात

सीएम धामी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के जो कार्य अवशेष हैं, उन कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक 15 दिन में मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्तुत की जाए. विभाग टारगेट का ग्राफ बनाकर लक्ष्य पूरा करें. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा मार्गों पर लैंड स्लाइड जोन के लिए 7 दिन में एक्शन प्लान बनाकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्तुत किया जाए. लैंड स्लाइड जोन में पर्याप्त उपकरणों की व्यवस्था के साथ ही रिस्पांस टाइम कम से कम किया जाए. संवेदनशील लैंड स्लाइड जोन का लॉन्ग टर्म ट्रीटमेंट कर स्थाई समाधान निकाला जाए.

वहीं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान अफसरों द्वारा अधूरी तैयारी के साथ आने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की बैठक बीच में ही स्थगित कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि एक सप्ताह बाद पूरी तैयारी के साथ आएं और पिछले पांच सालों में जो कार्य हुए हैं और जो कार्य प्रगति पर हैं, उनकी स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराई जाए.

टाइम से ऑफिस आने के लिए सख्त निर्देश: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिये हैं कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर ऑफिस पहुंचे और ऑफिस टॉइम में पूर्ण मनोयोग से कार्य करें. समय पर कार्यालय न आने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त कारवाई की जाए. जन समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए और जनता एवं जन प्रतिनिधियों के फोन अवश्य रिसीव करें. यदि किसी वजह से फोन रिसीव न कर पायें तो कॉल बैक जरूर करें.

Last Updated :Apr 4, 2022, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details