उत्तराखंड

uttarakhand

दून में शुरू हुई 'Dairy of Mary Gomez' की शूटिंग, उत्तराखंड में शूट होगी पूरी फिल्म

By

Published : May 29, 2019, 7:07 PM IST

देहरादून में स्थित एक निजी कॉलेज में बॉलीवुड फिल्म 'Dairy of Mary Gomez' की शूटिंग हो रही है. इस फिल्म के निर्देशक सरल राणावत और निर्माता विकी राणावत हैं. इस फिल्म में टेलीविजन की दुनिया के कुछ जाने पहचाने चेहरे भी दिखाई देंगे.

बॉलीवुड फिल्म 'Dairy of Mary Gomez' की शूटिंग

देहरादूनःउत्तराखंड फिल्म निर्देशक और निर्माताओं के लिए एक पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. बीते साल प्रदेश में कई बॉलीवुड हिंदी फिल्म, वेब सीरीज की शूटिंग हुई थी. इस बार भी कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग फ्लोर पर है. इसी क्रम में इनदिनों बॉलीवुड Dairy of Mary Gomez की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी किरदार निभाने का मौका मिल रहा है.

बॉलीवुड फिल्म 'Dairy of Mary Gomez' की जानकारी देते उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के उप निदेशक केएस चौहान.


बता दें कि इन दिनों राजधानी देहरादून में स्थित एक निजी कॉलेज में बॉलीवुड फिल्म'Dairy of Mary Gomez' की शूटिंग हो रही है. इस फिल्म के निर्देशक सरल राणावत और निर्माता विकी राणावत हैं. इस फिल्म में टेलीविजन की दुनिया के कुछ जाने पहचाने चेहरे भी दिखाई देंगे. इस फिल्म में देहरादून के स्थानीय कलाकारों को भी अलग-अलग किरदार निभाने का मौका दिया गया है. जिसे लेकर युवाओं में फिल्मों के प्रति काफी रूझान देखने को मिल रहा है. साथ ही स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बेहतर प्लेटफार्म भी मिल रहा है. वहीं, बीते साल की तरह ही इस बार भी लगातार फिल्म निर्देशक और निर्माता अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःअब घर बैठे ही कर सकेंगे हेली सेवाओं की बुकिंग, आसान होगी बाबा केदार की यात्रा की राह


गौर हो कि टेलीविजन की दुनिया से इस फिल्म में 'ससुराल सिमर का' धारावाहिक से अपनी पहचान बनाने वाली वैशाली ठक्कर और MTV के 'Split Villa'फेम विशाखा राघव को देख सकेंगे. इसके साथ ही सलमान खान की फिल्म 'Sultan'और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'PM Narendra Modi' में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाले देहरादून के सतीश शर्मा भी खास किरदार निभा रहे हैं.


उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के उप निदेशक केएस चौहान ने शूटिंग के शेड्यूल की जानकारी देते हुए बताया कि इस फिल्म की शूटिंग आगामी 25 दिनों तक चलेगी. इस दौरान फिल्म की शूटिंग देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश समेत राज्य के कई जगहों में की जाएगी. उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता और निर्देशक ने पूरी फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में ही करने की बात कही है.

Intro:Sending the still picture of the film shooting from Mail . please check Desk

देहरादून- बीते कुछ सालों से उत्तराखंड फिल्म निर्देशक और निर्माताओं के लिए एक पसंदीदा फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित होता जा रहा है। जहां पिछले साल प्रदेश में 112 बॉलीवुड हिंदी फिल्म्स ऑल वेब सीरीज की शूटिंग की गई वहीं इस साल भी लगातार फिल्म निर्देशक और निर्माता अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं।

इन दिनों प्रदेश की राजधानी देहरादून स्थित एक निजी कॉलेज में बॉलीवुड फिल्म 'Dairy of Mary Gomez' की शूटिंग जारी है। जिसके निर्देशक सरल राणावत है और निर्माता विकी राणावत है।


Body:बता दें कि इस फिल्म में आप टेलीविजन की दुनिया के कुछ जाने पहचाने चेहरों को भी देख सकेंगे । इसके साथ ही इस फ़िल्म में देहरादून के स्थानीय कलाकारों को भी अलग-अलग किरदार निभाने का मौका दिया गया है ।

बता दें कि टेलीविजन की दुनिया से इस फिल्म में आप ससुराल सिमर का , धारावाहिक से अपनी पहचान बनाने वाली वैशाली ठक्कर, और MTV के split villa फेम विशाखा राघव को देख सकेंगे । इसके साथ ही सलमान खान की फ़िल्म 'Sultan' ,और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'PM Narendra Modi ' में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाले देहरादून निवासी सतीश शर्मा को भी खास किरदार निभाते देख सकेगें ।






Conclusion:बॉलीवुड फिल्म 'Dairy of Mary Gomez' के शूटिंग शेड्यूल के संबंध में जानकारी देते हुए उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद के उप निदेशक केएस चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग अगले 25 दिनों तक देहरादून मसूरी और ऋषिकेश में जारी रहेगी । वहीं फ़िल्म निर्माता और निर्देशक ने इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तराखंड में ही करने की बात कही है ।

बाइट- के.एस चौहान उप निदेशक उत्तराखण्ड फ़िल्म विकास परिषद

ABOUT THE AUTHOR

...view details