उत्तराखंड

uttarakhand

हरक के बहाने उत्तर प्रदेश में 'बागी' बीजेपी नेताओं पर निशाना- ऐसा करोगे तो ऐसा ही भरोगे

By

Published : Jan 17, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Jan 17, 2022, 5:55 PM IST

उत्तराखंड बीजेपी में इन दिनों उथल-पुथल चली हुई है. पार्टी ने उत्तराखंड में बागी नेताओं को कड़ा संदेश दिया है बल्कि उत्तर प्रदेश में भी इशारा दे दिया है कि अगर किसी ने भी ऐसा किया तो पार्टी कोई बड़ा निर्णय लेने से भी नहीं रुकेगी.

harak singh rawat
हरक सिंह रावत

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस में शामिल होने से पहले ही हरक सिंह रावत को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाकर न केवल संगठन में 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया बल्कि तुरंत कैबिनेट से भी हटा दिया गया. हालांकि, बाद में हरक यही कहते रहे कि बीजेपी ने इधर-उधर की बातें सुनकर यह निर्णय लिया है लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि पार्टी हरक सिंह रावत की मंशा समझ गई थी. बीजेपी ये जान गई थी कि हरक सिंह रावत पार्टी को धोखा दें इससे पहले ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए.

उत्तराखंड में इस कदम से बीजेपी ने न केवल उत्तराखंड में बागी नेताओं को कड़ा संदेश दिया है बल्कि उत्तर प्रदेश में भी इशारा दे दिया है कि अगर किसी ने भी ऐसा किया तो पार्टी कोई बड़ा निर्णय लेने से भी नहीं रुकेगी. उत्तराखंड में हरक सिंह रावत उन नेताओं में से एक हैं जिन्होंने 5 सालों में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं. पिछले दो सालों से इस बात की चर्चा थी कि हरक सिंह रावत कभी भी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. वो बात अलग है कि कभी हरीश रावत तो कभी पार्टी के दूसरे नेता अपनी शर्तों पर बागी नेताओं को पार्टी में शामिल करने पर टिप्पणी करते रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच बार-बार ऐसा मौका आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों, पार्टी के अध्यक्ष रहते हुए अमित शाह और अब जेपी नड्डा सहित तमाम केंद्रीय मंत्री जब भी देहरादून आए उन्होंने बीजेपी के अपने नेताओं से ज्यादा हरक सिंह रावत को तवज्जो दी.

पढ़ें-रो पड़े हरक सिंह रावत, बोले- बिना बताए बीजेपी ने मुझे निकाल दिया

इतना ही नहीं, जब त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी मुख्यमंत्री पद से हटा रही थी तब भी पार्टी आलाकमान को त्रिवेंद्र के बारे में हरक सिंह रावत ने ही फीडबैक दिया और बाद में पार्टी का त्रिवेंद्र सिंह को हटाने का निर्णय भी हरक सिंह रावत को खूब पसंद आया. उत्तराखंड के किसी भी जनपद में अगर बीजेपी का कोई बड़ा नेता आया तो हरक सिंह रावत को उनके बगल में कुर्सी लगाकर बैठाया गया. हालांकि, इन सबके बीच जो ये ताजा घटनाक्रम हुआ उससे पार्टी ये संदेश देने की कोशिश में है कि किसी भी हालत में परिवारवाद और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पढ़ें-उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य ने ज्वॉइन की BJP, INC को बताया महिला विरोधी

हरक सिंह रावत जैसे बड़े नेता को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाकर उत्तर प्रदेश में भी उन नेताओं को आंख दिखाने की कोशिश की गई है जो स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद लगातार बीजेपी में उछल-कूद कर रहे थे. उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अभी 80 से अधिक टिकट बांटे हैं और 20 से ज्यादा विधायकों के टिकट भी काटे हैं. ऐसे में बीजेपी को ये लगता है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में और ऐसे नेता सामने न आए. लिहाजा हरक सिंह रावत के बहाने उत्तर प्रदेश में भी पार्टी अपनी मंशा साफ कर देना चाहती है.

Last Updated :Jan 17, 2022, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details