उत्तराखंड

uttarakhand

Mussoorie Accident: तेज रफ्तार बाइक ने युवती को मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती

By

Published : Jan 24, 2023, 10:24 PM IST

मसूरी में तेज रफ्तार बाइक ने युवती को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस की मानें तो बाइक पर तीन युवक सवार थे और रफ्तार भी काफी तेज थी. फिलहाल, युवती का इलाज चल रहा है.

Bike rider hit Girl in Mussoorie
बाइक टक्कर में युवती घायल

मसूरीः लंढौर बाजार में तेज रफ्तार बाइक ने एक युवती को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवती करीब 20 मीटर उछलकर सड़क पर जा गिरी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने युवती को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मसूरी के लंढौर कम्युनिटी अस्पताल रेफर किया गया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस आरोपी बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, वुडस्टॉक स्कूल निवासी युवती रितिका पुत्र शिव सिंह शाम के समय लंढौर बाजार से सामान लेकर अपने घर की ओर जा रही थी. तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. बाइक में तीन लोग सवार थे. जिसमें यमन (उम्र 20 वर्ष), खुदा नवाज (उम्र 20 वर्ष) निवासी भगत सिंह कॉलोनी देहरादून और फैजान (उम्र 19 वर्ष) निवासी बूचड़खाना शामिल थे. फिलहाल, पुलिस तीनों युवकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई में जुट गई है.

मसूरी के सामाजिक कार्यकर्ता शानू वर्मा और आशीष कनौजिया ने बताया कि मसूरी उप जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. जहां गंभीर हालत में युवती को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां पर सही उपचार न मिलने और हड्डी रोग विशेषज्ञ न होने के कारण युवती को मसूरी के लंढौर कम्युनिटी अस्पताल रेफर करना पड़ा. उन्होंने कहा कि सरकार उप जिला चिकित्सालय को बेहतर बनाने को लेकर बड़ी-बड़ी दावे करती है, लेकिन धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है.

उनका कहना है कि 3 बजे के बाद मात्र इमरजेंसी सेवा के नाम पर एक महिला और एक पुरुष डॉक्टर अस्पताल में रहते हैं. जिनका काम मरीजों को रेफर करना है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि उप जिला चिकित्सालय को लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के मकसद से ठोस रणनीति बनाए जाएं. लापरवाह डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशान न होना पड़े.
ये भी पढ़ेंःRishkesh Youth Beaten: किशोर से कुकर्म के आरोप में युवक की पिटाई, खुद को बताता रहा निर्दोष

ABOUT THE AUTHOR

...view details