उत्तराखंड

uttarakhand

मानसून सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, तय किया गया विधायी कार्यों का एजेंडा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2023, 9:09 PM IST

Updated : Sep 4, 2023, 10:15 PM IST

Uttarakhand Monsoon Session मानसून सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. जिसमें विधायी कार्यों का एजेंडा तय किया गया. इस दौरान सर्वदलीय विधानसभा अध्यक्ष ने सभी नेताओं से सदन को शांतिपूर्वक और सुचारु रुप से संचालित करने में सहयोग करने की अपील की.

Etv Bharat
मानसून सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक

मानसून सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू होने जा रहा है. मानसून सत्र के शुरू होने से पहले सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने सर्वदलीय बैठक में सभी से शांति पूर्वक सदन आहूत करने की अपील की. सर्वदलीय बैठक के बाद हुई कार्यमंत्रणा बैठक में विपक्ष ने सत्र के समय को लेकर सवाल उठाये. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने कहा सरकार जितना बिजनेस लेकर आयेगी उतने ही सदन चलाया जा सकता है.

उत्तराखंड के पांचवें विधानसभा के दूसरे सत्र के सुचारू संचालन सर्वदलीय बैठक और विधायी कार्यों का एजेंडा तय करने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने कार्यमंत्रणा की बैठक ली. इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा सदन में चर्चाओं और राज्यहित में एक बेहतर मंथन के लिए अपना सहयोग करें. विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय नेताओं की बैठक में सभी दल के नेताओं से सदन को शांतिपूर्वक और सुचारु रुप से सत्र संचालित किए जाने के लिए सहयोग की अपील की. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा प्रदेश के विकास और जनहित में उठाये गए मुद्दों पर सदन में एक सकारात्मक चर्चा के रूप में सभी अपनी भूमिका निभाएं. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी को सदन के भीतर बराबर अवसर प्रदान करेंगी. उनकी कोशिश रहेगी कि जनता की आशाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदेश की सबसे बड़ी इस पंचायत में उनका प्रयास लोकतांत्रिक संस्था को सशक्त बनाना होगा.

पढ़ें-Uttarakhand Monsoon Session: पुख्ता की गई सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस बलों की हुई ब्रीफिंग

इसके अलावा कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में 5 सितंबर से 6 सितंबर तक का एजेंडा तय किया गया. वहीं इसके आगे सदन चलाने के लिए 6 सितंबर की शाम को फिर से कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाई जाएगी. कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में केवल दो दिन का बिजनेस तय होने पर विपक्ष ने सवाल खड़े किये. विपक्ष ने कहा लंबे समय के बाद विधानसभा के सत्र आहूत हुआ है. इसमें भी सरकार जनता के सवालों से भाग रही है. यशपाल आर्य ने कहा सरकार के पास एजेंडे की कमी है. विपक्ष ने सत्र की समय सीमा बढ़ाने की मांग की.

Last Updated :Sep 4, 2023, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details