उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023: बेंगलुरु रोड शो में 4600 करोड़ के MoU पर करार, अब तक 69 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू साइन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 28, 2023, 8:58 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 10:18 PM IST

Uttarakhand Global Investors Summit 2023 उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के तहत बेंगलुरु रोड शो में 4600 करोड़ रुपये के एमओयू पर साइन किए गए. अभी तक 69 हजार से ज्यादा के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए जा चुके हैं. Investment in Uttarakhand

Uttarakhand Global Investors Summit
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

देहरादूनःउत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर धामी सरकार जोरों शोरों से तैयारी कर रही है. संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और दिल्ली में कुल मिलाकर अब तक चौंसठ हजार सात सौ पचास करोड़ (64,700 करोड़) के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए जा चुके हैं. जबकि बेंगलुरु रोड में विभिन्न क्षेत्रों की 18 कंपनियों के बीच 4600 करोड़ के एमओयू साइन किए जा चुके हैं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 ने देश-विदेश में उद्योगपतियों से मिलकर उत्तराखंड में निवेश के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. ऐसे में सीएम धामी ने यूएई में 15 हजार 475 करोड़, ब्रिटेन में 12 हजार 500 करोड़ और दिल्ली में अयोजित दो अलग-अलग कार्यक्रमों में 26 हजार 575 करोड़ के एमओयू कर चुके हैं. साथ ही चेन्नई रोड शो में 10 हजार 150 करोड़ का निवेश पर करार भी किया जा चुका है. इसी क्रम में शनिवार को बेंगलुरु में 4600 करोड़ के एमओयू किए गए हैं.

इस मौके पर निवेशकों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि 2000 में पृथक राज्य गठन के बाद उत्तराखंड ने वैश्विक स्तर पर अपनी एक पहचान स्थापित की है. उत्तराखंड ना केवल देश में, अपितु विश्व में भारत के स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात है. पृथक राज्य के रूप में अस्तित्व में आने के बाद खाद्य प्रसंस्करण, बेवरेजेज, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, एफएमसीजी, फैब्रिकेटेड मेटल प्रॉडक्ट, प्लाईवुड, रबर एवं प्लास्टिक प्रोडक्ट्स, केमिकल प्रोडक्ट, पैकेजिंग आदि सैक्टरों में वैश्विक एवं देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों द्वारा निवेश किया गया है.
ये भी पढ़ेंः

टाटा, बजाज और हीरो उद्योग के प्लांट मौजूद:उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने निवेश के लिए फोकस सैक्टरों की पहचान की है, जो कि राज्य के पारंपरिक क्षेत्रों जैसे पर्यटन, आयुष एवं वेलनेस, फिल्म शूटिंग तथा खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल, फार्मा के साथ-साथ आने वाले क्षेत्रों जैसे नवीकरणीय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी की मजबूती के लिए एक संमिश्रण है. राज्य में टाटा, अशोक लेलैंड, बजाज, हीरो होंडा, महेंद्रा जैसे उद्योग समूह के प्लांट स्थापित हैं और हरिद्वार तथा पंतनगर देश के एक प्रमुख ऑटो हब के रूप में विकसित हुआ है.

8-9 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पतंजलि, फॉरेस्ट एसेंशियल, ब्लॉसम कोचर, वीएलसीसी, एसआरआई, हिमालया आयुर्वेद आदि जैसे प्रसिद्ध वेलनेस औद्योगिक प्रतिष्ठानों की इकाईयां स्थापित हैं. इसके अलावा उत्तराखंड के लोग अपनी गर्मजोशी, अतिथि सत्कार, संस्कृति और आध्यात्मिकता के व्यवहार के लिए भी जाने जाते हैं. गौरतलब है कि उत्तराखंड में दिनांक 8-9 दिसम्बर 2023 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ेंः

इन कंपनियों के साथ हुआ करार:भारत सेमीकंडक्टर सोसायटी (सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकोसिस्टम के लिए एमएसएमई इकाइयों का क्लस्टर), हेज प्रिसिजन प्रोडक्ट्स लिमिटेड (ऑटो कंपोनेंट प्लांट), रेडवुड ग्रुप (पर्यटन रिसॉर्ट), केईसी एग्रीटेक (वैकल्पिक ऊर्जा), हिमालयन बास्केट (एफपी विनिर्माण), सिलेज एग्रो (पशु पोषण, चारा, भ्रूण स्थानांतरण और क्लस्टर आधारित डेयरी फार्मिंग), इंस्पायर (कौशल, महिला उद्यमिता), जीरोहार्म (मेडिकल कैनबिस), निशांत अरोमास (आवश्यक तेल), कुमाऊं हिमालयन बेवरेजेज लिमिटेड (पेय पदार्थ विनिर्माण संयंत्र), न्यूट्रियार्क प्राइवेट लिमिटेड (न्यूट्रास्यूटिकल्स, डीई पेड्रो शुगर इंडस्ट्रीज (अस्पताल), स्काईलार्क ड्रोन (ड्रोन सॉफ्टवेयर+स्किलिंग), सीडीएसई (इन्क्यूबेटर्स), त्रिलोकेश एक्सपोर्ट्स (लैबग्रोन डायमंड्स) शहरी क्षेत्र (इलेक्ट्रिक बसें विनिर्माण).

Last Updated : Oct 28, 2023, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details