उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून में मामूली विवाद में खूनी संघर्ष, चाकू गोदकर युवक की हत्या

By

Published : Jul 16, 2021, 10:53 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 11:37 AM IST

आपसी विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ममाले की छानबीन में जुटी है.

accused-killed-a-youth
चाकू गोदकर युवक की हत्या

देहरादून: कैंट थाना क्षेत्र के चोरखाला इलाके में देर शाम दो युवकों में हुए विवाद ने खूनी झड़प का रूप ले लिया. घटना में एक युवक ने दूसरे युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि देर शाम चोरखाला इलाके में अनिल और शिवा का किसी बात लेकर विवाद हो गया था. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि शिवा ने अनिल को चाकू से हमला कर मौके पर फरार हो गया. वहीं, अनिल की मौके पर ही मौत हो गई.

चाकू गोदकर युवक की हत्या.

बता दें कि, मित्रलोक कॉलोनी में देर रात एक युवक ने दूसरे युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. मृतक चोरखाला में किराए के मकान पर रहता था. घटना के बाद आनन-फानन में एसपी सिटी सरिता डोभाल, सीओ नरेंद्र पंत सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और आसपास के लोगों से पूछताछ की.

पुलिस के अनुसार, राजमिस्त्री का काम करने वाला अनिल अपनी पत्नी और बेटे (10) के साथ किराए के कमरे में रहता था. उसके पड़ोस में ही शिवा रहता है जो मजदूरी का काम करता है. अनिल की पत्नी बिंदाल रोड स्थित नवीन फर्नीचर के यहां काम करती है. शुक्रवार सुबह वह काम पर चली गई, सुबह से ही अनिल और शिवा, अनिल के कमरे में बैठकर शराब पी रहे थे. शाम करीब 8 बजे जब अनिल की पत्नी वापस घर पहुंची तो देखा कि अनिल बिस्तर पर लहूलुहान पड़ा था.

ये भी पढ़ें:सेना में चयन नहीं होने पर युवक ने लगाई फांसी, परिजनों में कोहराम

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि अनिल और शिवा राज मिस्त्री का काम करते हैं. आरोपी शिवा की तलाश जारी है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. पुलिस आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.

Last Updated :Jul 17, 2021, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details