उत्तराखंड

uttarakhand

अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, ड्राइवर की मौके पर मौत

By

Published : Dec 19, 2021, 3:22 PM IST

विकासनगर में तोडियाधार के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

CAR ACCIDENT
कार दुर्घटनाग्रस्त

विकासनगर: हरिपुर मीनस मोटर मार्ग पर कवानू के तोडियाधार के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादेस में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी अनुसार कार सवार देहरादून से त्यूणी की तरफ जा रहा था.

बता दें कि देहरादून की ओर से एक कार आ रही थी. कवानू मीनस मोटर मार्ग पर तोडियाधार के पास चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा और कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. आसपास के लोगों ने दुर्घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दी.

ये भी पढ़ें:नशे की लत ने युवक बन गया चोर, अब खा रहा जेल की हवा

सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक तहसील कर्मियों के साथ मौके पर पंहुचे. राजस्व उपनिरीक्षक रोशन लाल शर्मा ने बताया की कार में केवल चालक सवार था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों को सूचना दी गई है. मृतक हरेंद्र सिहं (66 वर्ष) पुत्र चेत राम उम्र निवासी ढकेड, तहसील जुब्बल ,जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश का निवासी था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details