उत्तराखंड

uttarakhand

चंपावत में 250 गरीब परिवारों को वितरित किए राशन किट

By

Published : Nov 7, 2020, 2:38 PM IST

मुकुल माधव फाउंडेशन की मदद से जिले में करीब 250 परिवारों को त्योहार को देखते हुए राशन किट वितरण किया गया.

etv bharat
250 गरीब परिवारों को वितरित किए राशन किट

चंपावत: जिले के बनबसा के भजनपुर इंटर कॉलेज में 250 गरीब परिवारों को राशन किट वितरित किया गया. इस दौरान विधायक ने संस्था को आगे भी गरीब परिवारों की मदद के लिए आगे आने को कहा और कार्य की जमकर सराहना की.


फिनोलेक्स इंड्रस्ट्रीज व मुकुल माधव फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम का संचालन स्थानीय समाज सेवी संजय जोशी द्वारा किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से संस्था ने बनबसा क्षेत्र में अनुमानित पांच लाख राशि के राहत किट का वितरण किया गया. ताकि कोविड संक्रमण काल में बेहाल हो चुके निर्धन परिवार खुशी के साथ अपनी दीपावली मना सकें. राशन किट में एक परिवार हेतु 5 किलो चावल,5 किलो आटा, 3 किलो दालें, तेल, मसाले, मास्क सैनिटाइजर दिया गया.

ये भी पढ़ें :मुख्यमंत्री ने लोहाघाट में ग्रोथ सेंटर का किया उद्घाटन

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे स्थानीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने जहां फिनोलेक्स इंड्रस्ट्रीज के अधिकारीगण का बनबसा क्षेत्र के निर्धन परिवारों की सहायता हेतु आयोजित कार्यक्रम करने के लिए धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details