उत्तराखंड

uttarakhand

चंपावत: पुलिस ने लाखों की कीमत के 37 मोबाइल किए बरामद

By

Published : Sep 30, 2022, 7:55 PM IST

champawat

चंपावत जनपद में एसओजी व सर्विलांस टीम ने चोरी अथवा गुम हुए 37 मोबाइल बरामद किए हैं. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल फोन को रिकवरी कर उनके स्वामियों को मोबाइल लौटा दिया है. बरामद किए गए मोबाइल फोन की कीमत 5 से 6 लाख रुपए आंकी जा रही है.

चंपावत:पुलिस ने जनपद में चोरी अथवा गुम हुए 37 मोबाइल बरामद किए हैं. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल फोन को रिकवरी कर उनके स्वामियों को मोबाइल लौटा दिया है. अपना खोया मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है.

टनकपुर सीओ अविनाश वर्मा (CO Avinash Verma) ने बताया कि चंपावत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर एसपी चंपावत के निर्देश पर 37 मोबाइल बरामद किए गए. एसओजी व सर्विलांस टीम ने सभी मोबाइल को खोजकर टनकपुर क्षेत्राधिकारी ऑफिस में उनके सपुर्द किए गए. अन्य गुमशुदा मोबाइलों की खोज रिकवरी सेल कर रही है.
पढ़ें-मंगलौर पुलिस पर पथराव करने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार, पूर्व राज्य मंत्री भी शामिल

वहीं, पुलिस द्वारा रिकवर किए गए 37 मोबाइलों में से 22 मोबाइल स्वामियों को टनकपुर सीओ ऑफिस में मोबाइल स्वामियों के सपुर्द कर दिया गया. अन्य मोबाइलों को थाना क्षेत्र के माध्यम से मोबाइल स्वामी तक पहुंचाएगा जाएगा. अविनाश वर्मा ने बताया कि जल्द ही उन्हें खोज कर मोबाइल स्वामियों के सपुर्द किए जाने का काम किया जायेगा. वहीं, सीओ वर्मा के बरामद मोबाइल की कीमत लगभग पांच से छ लाख के करीब आंकी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details