उत्तराखंड

uttarakhand

चमोली में दरवाजे की चौखट पर खड़े युवक और महिला के ऊपर गिरी बिजली, दोनों की मौत, कर्णप्रयाग में नदी में कूदी महिला

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 30, 2023, 11:25 AM IST

Updated : Sep 30, 2023, 12:57 PM IST

Thunderstorm in Chamoli उत्तराखंड के चमोली जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. आसमानी आफत ने दो लोगों की जान ले ली है. आसमान से गिरी बिजली इतनी घातक थी कि दरवाजे की चौखट पर खड़े युवक और महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उधर चमोली जिले के ही कर्णप्रयाग में एक महिला ने नदी में छलांग लगा दी. Lightning struck in Chamoli

Thunderstorm in Chamoli
चमोली बिजली गिरी

चमोली: उत्तराखंड के पहाड़ों में भले ही मॉनसून की विदाई हो गई हो, लेकिन आसमानी आफत अभी भी लोगों की जान ले रही है. ताजा घटना उत्तराखंड के चमोली जिले के विकासखंड नंदनगर घाट की है. यहां पर सरपाणी गांव में बिजली गिरने से मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं.

बिजली गिरने से दो लोगों की मौत: बताया जा रहा है कि चमोली में हल्की-फुल्की बारिश हो रही थी. इसी दौरान अचानक गांव में तेज आवाज के साथ बिजली के गड़गड़ाने की आवाज सुनाई दी. अचानक देखा तो दरवाजे पर खड़े 31 साल के जय प्रकाश और परिवार की ही महिला हेमा देवी वज्रपात की चपेट में आ गए. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जहां बिजली गिरने की जानलेवा घटना हुई उस घर में उस वक्त 12 लोग मौजूद थे. 10 लोग सुरक्षित हैं. लेकिन दो लोगों की अचानक मौत हो जाने से गांव में गमगीन माहौल हो गया है.

मृतकों में महिला और युवक शामिल:घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों को रवाना किया गया है. इस बात की भी तस्दीक की जा रही है कि आसपास के गांवों में कोई और दुर्घटना तो नहीं हुई है. ईटीवी भारत को पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार देर रात की है. इसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंच गई थी. अभी जो जानकारी है वो यही है कि दो लोगों की मौत हुई है. मृतकों में एक युवक की उम्र 31 साल है. मृतक महिला की उम्र 35 साल है.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरी, खेतों में काम कर रही मां-बेटी झुलसी

कर्णप्रयाग में महिला ने नदी में लगाई छलांग: उधर चमोली जिले के ही कर्णप्रयाग में एक महिला के नदी में छलांग लगाने की सूचना है. पुलिस कंट्रोल रूम को मिली जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है. महिला की तलाश की जा रही है. कर्णप्रयाग में बागेश्वर के पिंडारी ग्लेशियर से आने वाली पिंडर और सतोपंथ से बदरीनाथ होकर आने वाली अलकनंदा का संगम है. यहां पर दो नदियों के मिलने से जलस्तर बहुत बढ़ जाता है और नदी का बहाव भी काफी तेज है.
ये भी पढ़ें:दस दिन से लापता गैरसैंण के करन पंवार का शव श्रीनगर डैम से मिला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज!

Last Updated :Sep 30, 2023, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details