उत्तराखंड

uttarakhand

बदरीनाथ धाम में जारी है बर्फबारी, योगी, त्रिवेंद्र का टल सकता है दौरा

By

Published : Nov 16, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 12:53 PM IST

बदरीनाथ धाम में हो रही बर्फबारी के चलते यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों का बदरीनाथ दौरा भी रद्द हो सकता है.

snowfall in badrinath dham
बदरीनाथ धाम में बर्फबारी.

चमोली:बदरीनाथ धाम और मंदिर परिसर में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. देर रात से ही धाम में बर्फबारी हो रही है, जोकि अभी भी जारी है. बर्फबारी होने से धाम में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है.

बदरीनाथ धाम में बर्फबारी.

बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बीच भी श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. धाम में हो रही बर्फबारी के कारण सोमवार को यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का बदरीनाथ दौरा भी रद्द हो सकता है. बता दें कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के द्वारा बदरीनाथ धाम में एक गेस्ट हाउस का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. सीएम योगी इसी के शिलान्यास के लिये बदरीनाथ आ रहे हैं. बदरीनाथ में बर्फबारी के बीच केदारनाथ में भी बर्फबारी हो रही है. इसलिए दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री वहां गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं.

यह भी पढ़ें-योगी को भाए केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्य, PM का किया अभिनंदन, त्रिवेंद्र को सराहा

गेस्ट हाउस के शिलान्यास के लिए आज सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पहुंचना था. बर्फबारी ने अभी तक उन्हें केदारनाथ में ही रोके रखा है.

Last Updated :Nov 16, 2020, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details