उत्तराखंड

uttarakhand

बदरीनाथ हाईवे पर 250 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी फॉर्च्यूनर, तीन यात्रियों की मौत

By

Published : Oct 17, 2021, 5:36 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 7:45 PM IST

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फॉर्च्यूनर 250 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई. घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई है. जबकि तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं.

one-died-in-road-accident-on-badrinath-national-highway-in-chamoli
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ यात्री वाहन

चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर चमोली कस्बे के पास बदरीनाथ धाम से लौटते वक्त फॉर्च्यूनर दुर्घटनाग्रस्त होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं.

घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मृतक नोएडा के बताए जा रहे हैं. सभी लोग बदरीनाथ दर्शन कर गाड़ी संख्या DL-5CL-7007 फॉर्च्यूनर से लौट रहे थे. तभी बीच रास्ते में हादसा हो गया.

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ यात्री वाहन

मृतकों के नाम

  • दीपक(27), निवासी नोएडा.
  • अरविंद(26) ,निवासी नोएडा.
  • संदीप तोमर(31) पुत्र सुदेश, निवासी नोएडा.

घायलों के नाम

  • हरेंद्र पुत्र मांगेराम, निवासी सेक्टर 11, नोएडा.
  • सुशील अवाना पुत्र धर्मवीर अवाना, निवासी सेक्टर 11, नोएडा.
  • अक्षित पुत्र प्रताप सिंह, निवासी नोएडा.
Last Updated :Oct 17, 2021, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details