उत्तराखंड

uttarakhand

चमोली की मानसी नेगी ने 10 किमी वॉक रेस में तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड, सीएम धामी ने दी बधाई

By

Published : Nov 13, 2022, 5:58 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 1:17 PM IST

उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने एक बार फिर से परचम लहराया है. मानसी नेगी ने 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तहत 10 किमी रेस वॉक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है. इससे पहले भी मानसी कई पदक अपने नाम कर चुकी हैं. इसके साथ ही चंपावत के सचिन सिंह बोहरा ने भी 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 किमी रेस वॉक प्रतियोगिता में रजत पदक जिता है. सीएम धामी ने दोनों एथलीट को बधाई दी है.

Mansi negi Won Gold
मानसी नेगी ने जीता गोल्ड

चमोली:उत्तराखंड की बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर फिर परचम लहराया है. चमोली जिले की मानसी नेगी ने 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 किमी रेस वॉक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता (Mansi Negi won Gold medal) है. मानसी नेगी के इस उपलब्धि पर राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर धामी ने बधाई दी है.

दरअसल, असम के गुवाहाटी में 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप (37th National Junior Athletics Championship) चल रहा है. जिसमें उत्तराखंड की 'उड़न गर्ल' मानसी नेगी ने 10 किमी रेस वॉक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता (10 Kilometers Walking Race) है. मानसी ने 47:30:94 मिनट में वाॅक रेस पूरा कर नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ा है. इस प्रतियोगिता में हरियाणा की रचना दूसरे स्थान पर रही तो तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र की सेजल अनिल सिंह रही.

बता दें कि मानसी नेगी उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली की रहने वाली हैं. दशोली विकासखंड स्थित मजोठी गांव की मानसी नेगी का जीवन काफी संघर्षशील रहा है. चमोली के कोठियाल सैंण कस्बे में मोटर वर्कशॉप चलाने वाले मानसी के पिता लखपत सिंह नेगी का साल पहले निधन हो गया था. जिसके बाद से मानसी की मां ने ही गोपेश्वर में रहकर मानसी का पालन पोषण किया. बचपन से ही मानसी के अंदर स्पोर्ट्स की ललक थी.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड की मानसी नेगी का कमाल, 10 किलोमीटर रेस वॉकिंग में जीता गोल्ड मेडल

मानसी नेगी देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज (Maharana Pratap Sports College Dehradun) में कोच अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण ले रही हैं. मानसी ने इससे पहले कई पदक जीत चुकी हैं. मानसी ने इसी साल जून महीने में गुजरात में आयोजित 20वीं नेशनल फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 किलोमीटर रेस वॉकिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. मानसी के कोच अनूप बिष्ट की मानें तो वो बचपन से ही लगनशील और मेहनती है. मानसी ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है.

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 05 किमी रेस अंडर 16 वॉक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित करने पर देहरादून निवासी हिमांशु कुमार को बधाई दी है.

चंपावत के सचिन बोहरा ने जीता रजत पदक: उधर चंपावत के सचिन सिंह बोहरा ने भी 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल जीता है. सचिन ने 10 किलोमीटर वॉक रेस (अंडर 20) प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिन सिंह बोहरा को भी मेडल जीतने पर बधाई दी है. सीएम ने सचिन को उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं भी दीं. सीएम ने कहा कि आपकी विजय युवाओं के लिए प्रेरणस्रोत है.

सचिन ने वॉक रेस में जीता रजत पदक

बोरागोठ निवासी सचिन सिंह बोहरा पुत्र हिम्मत सिंह बोहरा ने शनिवार को राष्ट्रीय वॉक रेस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है. सचिन वर्तमान में आर्मी स्पोर्ट्स कॉलेज पुणे में पढ़ाई कर रहे हैं. इससे पूर्व सचिन ने 9वीं राष्ट्रीय ओपन वॉक रेस चैंम्पियनशिप रांची में अंडर-20 में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था. इससे पूर्व भी सचिन कई राष्ट्रीय वॉक रेस प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त कर चुके हैं.

Last Updated : Nov 14, 2022, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details