उत्तराखंड

uttarakhand

बागेश्वर में स्कूल जा रही छात्राओं पर झपटा गुलदार, दो जांबाज छात्रों ने जान पर खेलकर ऐसे बचाई जान

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 24, 2023, 11:54 AM IST

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में इन दिनों लोग गुलदारों के आतंक से काफी परेशान हैं. आए दिन गुलदारों के हमले की घटनाएं सामने आती रहती हैं. गुरुवार 24 अगस्त को भी गुलदार ने स्कूल जा रही दो छात्राओं पर हमला कर दिया. हालांकि वहीं से गुजर रहे अन्य दो छात्रों ने हिम्मत दिखाते हुए गुलदार पर उल्टा हमला बोल दिया, जिससे गुलदार भाग गया और लड़कियों की जान बच गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

बागेश्वर:उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में गुरुवार 24 अगस्त सुबह बड़ी घटना होते होते बच गई. यहां स्कूल जा रही दो छात्राओं पर गुलदार ने हमला कर लिया है. हालांकि तभी वहां से गुजर रहे दो छात्रों ने ये देख लिया. दोनों छात्र, छात्राओं को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गए और गुलदार पर पत्थरों से हमला किया, जिसके बाद गुलदार वहां से भाग गया. तब कहीं जाकर दोनों छात्राओं की जान बची.

ये पूरी घटना भोलकोट इलाके की है. जानकारी के मुताबिक भोलकोट की रहने वाली नीतू और ऋतु 10वीं क्लॉस में पढ़ती हैं. गुरुवार सुबह को वो दोनों पैदल ही राजकीय इंटर कॉलेज अमस्यारी जा रही थीं. तभी बीच रास्ते में उनका सामना अचानक गुलदार से हो गया. गुलदार ने नीतू और ऋतु पर हमला कर दिया.
पढ़ें-गन्ने के खेत में गुलदार ने शावकों के साथ जमाया डेरा, दहशत में ग्रामीण, वन विभाग ने शुरू किया रेस्क्यू

बताया जा रहा है कि तभी 11वीं क्लास में पढ़ने वाला भास्कर परिहार और उसका एक साथी वहां से गुजर रहे थे. भास्कर परिहार और उसके साथी ने हिम्मत दिखाई और गुलदार से भिड़ गए. दोनों किशोरों ने गुलदार पर पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया. आखिर में गुलदार ने हार मानी और वहां से भाग गया.

मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने गुलदार के हमले से घायल हुई दोनों छात्राओं को पास के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है. दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पढ़ें-बाघ के लिए लगाया था पिंजरा कैद हो गया गुलदार, लोगों ने की जल्द निजात दिलाने की मांग

बता दें कि बागेश्वर जिले में बीते कुछ समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है. गुलदार रिहायशी इलाके में घुसकर मवेशियों की निकाला बनाने के साथ इंसानों पर भी हमला कर रहा है. गुलदार का सबसे ज्यादा आतंक गरुड़ क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. यहां गुलदार कई लोगों और बच्चों पर हमला कर चुका है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से गुलदार के आतंक के निजात दिलाने की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details