उत्तराखंड

uttarakhand

बागेश्वर उपचुनाव को लेकर एक्शन में FST, 18 किलो चांदी और नग किये जब्त

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 23, 2023, 10:54 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 3:01 PM IST

Bageshwar by Election को लेकर आचार संहिता लागू है. ऐसे में उड़न दस्ता टीम की ओर से चेकिंग अभियान जारी है. इसी कड़ी में टीम ने एक स्कूटी सवार शख्स से साढ़े 11 किलो चांदी और साढ़े 6 किलो नग बरामद हुआ है. जिसे जब्त कर जांच की जा रही है.

Flying Squad Team Seized Silver And Metal
बागेश्वर में चांदी और नग बरामद

बागेश्वरःउत्तराखंड के बागेश्वर मेंउपचुनाव होने हैं. ऐसे में उड़न दस्ता टीम चेकिंग अभियान चला रही है. ताकि, असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोग, जो धन-बल आदि से चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा सके. इसी कड़ी एफएसटी यानी उड़न दस्ता टीम ने काफलीगैर में एक शख्स के पास से 11.550 Kg चांदी और 6.614 Kg नग बरामद किया है. साथ ही बरामद धातु को जब्त कर लिया है.

बता दें कि अकसर चुनाव के दौरान वोटरों को लुभाने की कोशिश की जाती है. ताकि, अपने पक्ष, प्रत्याशी या पार्टी को जीत दिला सके. इस पर लगाम लगाने के लिए उड़न दस्ता टीम गठित की जाती है. इसी के तहत बागेश्वर उपचुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए बागेश्वर एसपी अक्षय कोंडे के निर्देश पर टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है.

आज भी थानाध्यक्ष झिरौली के नेतृत्व में उड़न दस्ता टीम काफलीगैर के कठपुड़िया छीना तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक स्कूटी संख्या UK 02 B 1082 आती दिखाई दी. टीम को देखकर स्कूटी चालक बगले झांकने लगा. जब टीम ने चालक के बैग की तलाशी तो उसमें सफेद धातु के जेवरात और नग बरामद हुए.
ये भी पढ़ेंःचुनाव प्रचार करने के आरोप में रिटर्निंग ऑफिसर ने शिक्षक को थमाया नोटिस, मांगा जवाब

शख्स के पास से बरामद पायल, अंगूठी, छत्र आदि का वजन किया गया. जिसका वजन 11.550 किलो निकला. जबकि, अलग-अलग कलर के नग का वजन 6.614 किलो मिला. वहीं, टीम ने धातु और नग के कागजात मांगे तो वो कोई भी वैध प्रपत्र पेश नहीं कर पाया. जिस पर बरामद माल को जब्त कर लिया गया.

वहीं, स्कूटी चालक ने पूछताछ में अपना नाम राजू वर्मा पुत्र राधा कृष्णन बताया है. जो यूपी के लखनऊ के बरफखाना का रहने वाला है. जो हाल में ज्वालादेवी वार्ड बागेश्वर में रह रहा था. बता दें कि बागेश्वर जिले में उपचुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. फिलहाल, बरामद माल को सील कर आवश्यक कार्रवाई के लिए रिटर्निंग ऑफिसर बागेश्वर को रिपोर्ट की गई है.

Last Updated :Aug 24, 2023, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details