उत्तराखंड

uttarakhand

बागेश्वर उपचुनाव: CM ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस को वोट देना मतलब जहर पीना, भ्रष्टाचार का मतलब कांग्रेस

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2023, 4:46 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 7:00 PM IST

Bageshwar by election के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. चुनाव प्रचार में कांग्रेस और बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाली और बीजेपी प्रत्याशी पार्वती देवी के लिए वोट मांगे. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस को वोट देना जहर पीने के समान है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बागेश्वर:उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को मतदान होगा. कल रविवार शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा. ऐसे में दोनों ही पार्टियों के नेता पूरी मेहनत के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं और अपने-अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं. शनिवार दो सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी क्षेत्र का दौरा किया और बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे. इसके साथ ही सीएम धामी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देना जहर पीने के समान है. इसलिए जहर नहीं अमृत पीयो और बीजेपी के पक्ष में मतदान करों. शिव की नगरी से पार्वती दास को जीतना जरूरी है. कत्यूर घाटी के मन्दिरों के नवनिर्माण के लिए बीजेपी को जीताना जरूरी है. कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा देती थी, लेकिन गरीबी तो नहीं हटी, हालांकि पूरे देश से कांग्रेस जरूर हट गई है.

सीएम धामी यहीं नहीं रूके. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का मतलब कांग्रेस है. हमारी सरकार ने बागेश्वर के विकास के लिए तीन अरब से अधिक की योजनाएं स्वीकृत की है. वहीं, जनता को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि बागेश्वर विधानसभा सीट से विधायक रहे चंदन रामदास ने लंबे समय तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. बागेश्वर के लिए दिवंगत विधायक चंदन रामदास ने काफी काम किए हैं. यही कारण है कि यहां की जनता ने उन्हें लंबे समय तक अपना आशीर्वाद दिया है. लिहाजा, दिवंगत चंदन रामदास के कामों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी पत्नी पार्वती दास को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
पढ़ें-Bageshwar by election 2023: पार्वती दास के समर्थन में सीएम धामी का रोड शो, गरुड़ में उमड़ी भीड़

सीएम धामी ने कहा कि विकास के कामों को आगे बढ़ाने के लिए, बागेश्वर क्षेत्र की आशा और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए साथ ही राज्य के विकास को आगे बढ़ाने के लिए यहां की जनता बीजेपी को चुनेगी. साथ ही कहा कि चंपावत में जो उपचुनाव हुआ था, उसमें विकास की गति को तेज करने के लिए और पीएम ने जो उत्तराखंड को विकास की योजनाएं दी हैं, उनको चंपावत के लोगों ने आगे बढ़ाया है. ऐसे में बागेश्वर की जनता भी इसी क्रम को आगे बढ़ाएगी. लिहाजा बड़ी जीत इस उपचुनाव में भी मिलेगी.

Last Updated :Sep 2, 2023, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details