उत्तराखंड

uttarakhand

हाइटेक होगा बागेश्वर जिला अस्पताल, ₹20 करोड़ से होगा कायाकल्प

By

Published : Jun 1, 2023, 6:52 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 7:27 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बागेश्वर अस्पताल को हाईटेक बनाया जाएगा. इसके लिए 20 करोड़ रुपए अस्पताल के कायकल्प पर लगाए जाएंगे. इसके अलावा दो नए ऑपरेशन थियेटर बनाए जाएंगे जो मॉडर्न व हाईटेक होंगे.

हाइटेक होगा बागेश्वर जिला अस्पताल.

बागेश्वर: जिला अस्पताल का सीएम घोषणा के तहत 20 करोड़ की लागत से कायाकल्प होने जा रहा है. जून महीने से ही अस्पताल को हाईटेक बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. सीटी स्कैन मशीन के साथ ही अस्पताल में आधुनिक उपकरण भी तैनात किए जाएंगे. जिला अस्पताल के सीएमएस वीके टम्टा ने बताया कि जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत आधुनिकरण का कार्य किया जा रहा है. जिला अस्पताल में नवीनीकरण के तहत ओपीडी का विस्तार करते हुए तीन नए कमरे बनाए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि दूसरे माले की बिजली-पानी की लाइनों को दुरुस्त किया जाएगा. दो ऑपरेशन थियेटर बनेंगे जो मॉडर्न और हाईटेक होंगे. 10 बेड की नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) बनाई जाएगी. शौचालयों का नवीनीकरण कर उन्हें हाईटेक बनाया जाएगा. आपातकालीन कक्ष के प्रवेश द्वार में बदलाव किया जाएगा, जबकि आपातकालीन एरिया को हाईटेक बनाया जाएगा.

अस्पताल के कायाकल्प में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, बायोमेडिकल वेस्ट कलेक्शन रूम बनाए जाएंगे. पैथोलॉजी एरिया में भी बदलाव किया जाएगा. पानी के टैंक और फायर फाइटिंग एरिया बनाया जाएगा. तीन जेनरेटर लगाए जाएंगे. बिजली और पानी की लाइन में बदलाव होंगे और जरूरी सिविल वर्क कराया जाएगा.

बता दें कि जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री धामी के द्वारा जिले के सभी प्रमुख अस्पतालों को बेहतर बनाने के लिए घोषणा की गई है. उसी के तहत जिला अस्पताल का 20 करोड़ की धनराशि से कायाकल्प किया जा रहा है. जिला अस्पताल के आधुनिक बनने से यहां जिले के मरीजों के साथ-साथ अन्य जिले के सीमावर्ती लोगों को भी लाभ मिलेगा. साथ ही मरीजों को बाहरी जिलों में अपने इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंःग्रेजुएशन और PG में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए सरकार का शानदार फरमान, पढ़ें पूरी खबर

Last Updated :Jun 15, 2023, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details