उत्तराखंड

uttarakhand

आश्रम पद्धति विद्यालय के हॉस्टल से लापता हुए दो सगे भाई, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jul 6, 2019, 10:27 PM IST

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के छात्रावास से दो सगे भाई शुक्रवार रात से लापता है. विद्यालय प्रशासन द्वारा काफी तलाश के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद हॉस्टल अधीक्षक आराधना त्रिपाठी ने मामले को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

लापता छात्र सनी और अरुण.

रुद्रपुर: राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के हॉस्टल से दो बच्चे शुक्रवार शाम से लापता है. रात को वार्डन द्वारा बच्चों की गिनती के दौरान घटना का पता चला. स्कूल प्रशासन द्वारा काफी खोज करने के बाद भी दोनों बच्चों का कोई भी सुराग नहीं लग पाया. जिसके बाद विद्यालय अधीक्षक द्वारा कोतवाली में दो बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. जिसके बाद से पुलिस जांच में जुटी है. साथ ही स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है.

रुद्रपुर के आश्रम पद्धति स्कूल से लापता हुए दो छात्र.

जानकारी के मुताबिक, दोनों गुमशुदा बच्चे 9 वर्षीय सनी और 8 वर्षीय अरुण भाई हैं. जो भगवानपुर के रहने वाले हैं. दोनों बच्चे 3 सालों से राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में शिक्षा ले रहे थे और विद्यालय के हॉस्टल में ही रहते थे. गर्मियों की छुट्टी के बाद दोनों भाई शुक्रवार को विद्यालय आए थे. वहीं, छुट्टी के बाद दोनों भाई हॉस्टल में चले गए थे. शाम को सभी बच्चे हॉस्टल के मैदान में खेल रहे थे.

जिसके बाद सभी बच्चे अपने-अपने कमरों में चले गए. रात को गिनती के लिए वार्डन बच्चों के कमरों में गई जहां दो बच्चे रूम में नहीं थे. जिसके बाद काफी तलाश करने के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद विद्यालय में हडकंप मच गया. जिसके बाद हॉस्टल अधीक्षक ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

एसएसआई लाखन सिंह ने बताया कि मामले को लेकर आसपास के सभी थानों में दोनों बच्चों की सूचना दी गयी है. साथ ही पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के थानों को भी सूचित किया गया है. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है. जल्द ही दोनों बच्चों का पता लगा लिया जाएगा.

ये भी पढ़े:पहाड़ी से गिर रही 'मौत', नरेंद्र नगर में बाइक सवार महिला के सिर पर गिरा पत्थर, हालत नाजुक

वहीं, हॉस्टल अधीक्षक आराधना त्रिपाठी ने बताया कि काफी खोज करने के बाद पुलिस में बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही बताया कि दोनों बच्चे सनी और अरुण सगे भाई हैं. जो पिछले तीन सालों से विद्यालय में अध्ययन कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details