ETV Bharat / state

पहाड़ी से गिर रही 'मौत', नरेंद्र नगर में बाइक सवार महिला के सिर पर गिरा पत्थर, हालत नाजुक

author img

By

Published : Jun 29, 2019, 5:49 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 7:04 PM IST

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले शासन की ओर से कहा गया था कि पहाड़ों पर कोई कटिंग का कार्य नहीं किया जाएगा. बावजूद उसके ऑल वेदर रोड का काम कर रही कार्यदायी संस्था पहाड़ों की कटिंग कर रही है. जिसमें न सिर्फ चारधाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को जाम जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि दोपहिया वाहन भी पहाड़ों से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं.

घायल महिला

नरेंद्र नगर: शासन के आदेश के बाद भी ऑल वेदर रोड पर पहाड़ों की कटिंग का काम बंद नहीं किया गया है. जिसके कारण पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं. पत्थर गिरने न सिर्फ यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि उनकी जान पर भी बन आ रही है. ताजा मामला नरेंद्रनगर के हिंडोला खाल इलाके का है, जहां बाइक सवार दो लोगों के ऊपर पत्थर गिर गया. इस हादसे में महिला गंभीर रुप घायल हो गई.

पढ़ें- नैनीताल HC ने खारिज की सभासद की विशेष अपील, मुख्य सचिव को दिया कार्रवाई का आदेश

जानकारी के मुताबिक, मंगशीरी देवी पत्नी सूरत सिंह अपने किसी परिचित के साथ कोडर गांव से अपने घर पिलडी जा रहीं थीं. तभी हिंडोलखाल के पास पहाड़ी से एक पत्थर गिरा जो सीधा मंगशीरी देवी के सिर पर लगा. इस हादसे में मंगशीरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिसे पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर जॉलीग्रांट के लिए रेफर कर दिया गया.

महिला के परिजन.

पढ़ें- नाबालिग की हत्या के बाद गांव में तनाव, अचानक आरोपी के घर में लगी आग

बता दें कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले शासन की ओर से कहा गया था कि पहाड़ों पर कोई कटिंग का कार्य नहीं किया जाएगा. बावजूद उसके ऑल वेदर रोड का काम कर रही कार्यदायी संस्था पहाड़ों की कटिंग कर रही है. जिसमें न सिर्फ चारधाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को जाम जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि दोपहिया वाहन भी पहाड़ों से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं.

Intro:नरेंद्र नगर ब्रेकिंग- नरेंद्र नगर हिंडोला खाल के समीप बाइक मैं सवार महिला के ऊपर गिरा पत्थर। ऑल वेदर रोड कटिंग के कार्य के चलते पहाड़ों से लगातार पत्थर गिरते जा रहे हैं जिस कारण कल बाइक में सवार एक महिला मंगशीरी देवीw/o सूरत सिंह रावत ,ग्राम - पिलडी, कोडर गांव से अपने घर पिलडी जा रहे थे वही हिंडोलखाल के पास पहाड़ से पत्थर खिसक कर उनकी बाइक पर जा लगा। जिसमें महिला को काफी चोट आई है। पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को हर वक्त डर सताता रहता है कि कब आप के पत्थर उनके ऊपर ना गिर जाए

ऑल वेदर रोड कटिंग के कारण पहाड़ों पर खौफ का साया मंडराता रहता है जहां बताया गया था की यात्रा के चलते 30 अप्रैल के बाद रोड कटिंग का कार्य नहीं किया जाएगा वही कार्यदाई संस्था की मनमानी के चलते जगह-जगह रोड की कटिंग का कार्य किया जा रहा है जिस कारण आधे आधे घंटे तक लंबे जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है मानकों की अनदेखी कर कटिंग का कार्य चल रहा है जहां अब मौसम विभाग द्वारा बारिश की आशंका जताई गई है ।Body:पत्थर गिरने से पीड़िता के हाथ पर काफी गहरी चोट आई है जिसे सुमन चिकित्सालय नरेंद्र नगर लाया गया वह उसके बाद जौलीग्रांट रेफर कर दिया गयाConclusion:पहाड़ से पत्थर कितने की समस्या के चलते कई बार दो पहिया वाहन स्वामियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन द्वारा भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है कटिंग कार्य अभी भी चल रहा है ऑल वेदर रोड कटिंग के चलते आने वाले समय में बरसात में बड़ी दुर्घटना होने की आशंका जताई जा सकती है
Last Updated : Jun 29, 2019, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.