उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

झांसी में कहीं घर में घुसा पानी तो कहीं बह गई स्कूटी, एक युवक की करंट से मौत

By

Published : Sep 2, 2022, 11:01 PM IST

झांसी: हर बरसात से पहले नगर निगम प्रशासन नालों सहित नालियों की सफाई करता है. बरसात के पहले नालों की सफाई व स्मार्ट सिटी की रकम से ड्रैनेज सिस्टम सुधारने के नाम पर करोड़ों रुपये लुटाने वाला नगर निगम बारिश में बुरी तरह फ्लॉप हो रहा है. जुलाई के शुरुआती दिनों में तेज बारिश देखने को मिली थी तो भी नाले का पानी बाहर आने लगा था. ऐसा ही दृश्य शुक्रवार को देखने को मिला. मुख्य शहर में ऐसा कोई भी नाला या नाली नहीं था जिससे पानी बाहर न आ रहा हो. निचली बस्तियों में भी लोगों को इस समस्या से खुद निपटना पड़ रहा था. नगर निगम के वार्ड 56 के हीगन कटरा में भी नटवली नाले का पानी भर गया. लक्ष्मनगंज, सरांय, खटकयाना, इतवारीगंज, दरीगरान आदि मुहल्लों में भी पानी भरने से लोग परेशान हुए. नजारा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में युवक की घर पर खड़ी हुई स्कूटी पानी में बहकर कहीं चली गई. इसके बाद युवक घर से निकल कर पानी से भरी हुई सड़क पर घंटों अपनी स्कूटी तलाशता नजर आया. काफी मशक्कत के बाद जब पानी में बही स्कूटी नहीं मिली तो उसने अपने एक साथी को बुलाया. दोनों व्यक्तियों ने मिलकर काफी देर में स्कूटी को ढूंढने में कामयाबी हासिल की. इस पूरी घटना का वीडियो मोहल्ले में ही घर पर खड़े किसी व्यक्ति ने बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं शहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की दुकान का शटर उठाते हुए मौत हो गई. बरसात का पानी दुकान में घुस गया था. पानी निकालने के लिए युवक ने दुकान का शटर उठाया जिसमें करंट दौड़ रहा था. करंट लगने से युवक की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details